कोरोना काबू में, फिर भी परेशान कर रही बीमारियां, लीजिए परामर्श Aligarh news

कोरोना संक्रमण को हराने में तमाम मरीज सफल रहे हों लेकिन ठीक होने के बाद भी वे कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। ज्यादातर को सांस लेने में तकलीफ बनी हुई है। ब्लैक फंगस व व्हाइट फंगस का खतरा खत्म नहीं हुआ है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:32 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:15 AM (IST)
कोरोना काबू में, फिर भी परेशान कर रही बीमारियां, लीजिए परामर्श Aligarh news
वृंदा हास्पिटल के संचालक व जीवन ज्योति हास्पिटल के फिजीशियन डा. अमित वार्ष्णेय ।

अलीगढ, जेएनएन।  कोरोना संक्रमण को हराने में तमाम मरीज सफल रहे हों, लेकिन ठीक होने के बाद भी वे कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। ज्यादातर को सांस लेने में तकलीफ बनी हुई है। ब्लैक फंगस व व्हाइट फंगस का खतरा खत्म नहीं हुआ है। कई मरीजों की शुगर कंट्रोल में नहीं तो कई का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है, जिससे हार्ट अटैक तक का खतरा है।

कई तरह की दिक्‍कतें हो रही हैं लोगों को

स्टेरायड से फंगल इंफेक्शन, दातों में पस, गला खराब व कई और तरह की दिक्कतें परेशान कर रही हैं। ऐसे मरीज क्या करें और क्या न करें, इसी पर परामर्श देने के लिए बुधवार को दैनिक जागरण के हेलो डाक्टर कार्यक्रम में कोविड मरीजों पर काफी काम कर चुके वृंदा हास्पिटल के संचालक व जीवन ज्योति हास्पिटल के फिजीशियन डा. अमित वार्ष्णेय को आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी पोस्ट कोविड मरीज है और कोई परेशानी महसूस हो रही है तो डाक्टर साहब से परामर्श जरूर लें। इसके लिए बुधवार को दोपहर दो बजे से तीन बजे तक 7351124145 नंबर पर सवाल पूछे जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी