कोरोना ने रोक दी बाजार की रफ्तार, अलीगढ़ के व्यापारियों ने योगी सरकार से मांगी राहत Aligarh news

कोरोना के चलते देशी-विदेशी बाजार की रफ्तार थमी हुई है। यूरोपियन कंट्री से ताला-हार्डवेयर व आर्टवेयर के पर्याप्त आर्डर नहीं मिल रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर भले ही थम गई हो मगर देशी बाजार पस्त है। एमएसएमई सेक्टर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 05:32 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:46 AM (IST)
कोरोना ने रोक दी बाजार की रफ्तार, अलीगढ़ के व्यापारियों ने योगी सरकार से मांगी राहत Aligarh news
अलीगढ़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से राहत की मांग की है।

अलीगढ़, जेएनएन। कोरोना के चलते देशी-विदेशी बाजार की रफ्तार थमी हुई है। यूरोपियन कंट्री से ताला-हार्डवेयर व आर्टवेयर के पर्याप्त आर्डर नहीं मिल रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर भले ही थम गई हो, मगर देशी बाजार पस्त है। एमएसएमई सेक्टर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है, वहीं सर्विस सेक्टर ने भी बुरा दौर झेला है। होटल-रेस्टोरेंट,जिम सहित अन्य सर्विस सेक्टर के कारोबारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। माहमारी के बीच दुकानदार व शोरूम संचालकों ने खुद के खर्च पूरा करने के लिए कारोबार की पूंजी तोड़ ली। व्यापारी संगठन सरकार से बैंक की किस्तों पर दिसंबर तक ब्याज माफ, एनपीए खातों पर रोक, बिजली, हाउस टैक्स व संपत्ति कर माफ करने की मांग कर रहे हैं।

छह माह तक किसी भी प्रकार की सरकारी पैसे की वसूली रोकी जाय 

इसे लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष प्रदीप गंगा ने एसीएम के माध्यम से सीएम के नाम पत्र भी भेजा है। इन सभी जटिलताओं को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर व जिला इकाई ने सीएम को मेल भेज चुके हैं, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार से मदद की पुकार की है। महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी व जिलाध्यक्ष कमल गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन उद्यमियों की सही ग्राउंड रिपोर्ट नहीं दे रहा है। वह सरकार को भ्रमित कर सब कुछ ठीक दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। आंशिक कर्फ्यू के दौरान कारोबारियों की छोटी पूंजी उधारी में फंस गई है। बहुत से व्यापारियों ने अपने स्वजन की बीमारी मोटी रकम खर्च की है। चेयरमैन ओपी राठी ने कहा कि छह माह तक किसी भी प्रकार की सरकारी पैसों की वसूली रोकी जाए। सरकार बिजली कंपनियों बिजली का मिनिमम चार्ज, फिक्स्ड चार्ज ले कर इसे भी लाभ का माध्य्म बना ले। महामंत्री दिनेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीकिशन गुप्ता, युवा महानगर अध्यक्ष विवेक शर्मा, मनीष मोहता, पंकज गर्ग, संदीप मित्तल, गोविंद मोहता, विकास मंगलम, अनिल राठी ने उद्यमी व कारोबारियों की खराब आर्थिक तंगी पर चिंता व्यक्त की है।

chat bot
आपका साथी