कोरोना की बढ़ती जा रही है दहशत, दो दिन में दाल-तेल, रिफाइंड सब महंगे Aligarh news

संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुबह छह से 11 बजे तक व शाम पांच से रात आठ बजे तक फल किराना सब्जी व अन्य खाद्य वस्तुओं की दुकानों को खोलने के निर्देश लागू किए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:47 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:47 AM (IST)
कोरोना की बढ़ती जा रही है दहशत, दो दिन में दाल-तेल, रिफाइंड सब महंगे Aligarh news
कोरोना के दूसरे हमले के साथ महंगाई भी दबे पांव आ रही है।

जासं, अलीगढ़ । कोरोना के दूसरे हमले के साथ महंगाई भी दबे पांव आ रही है। पिछले दो दिन में सरसों का तेल, रिफाइंड, दाल-चीनी सब महंगे हो गए हैं। खाद्य तेलों पर 10 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं अरहर, उड़द सहित अन्य दाल, काबुली चना, डालर पर भी 10 से 20 रुपये प्रतिकिलो बढ़े हैं। चीनी पर 80 रुपये प्रति कुंतल बढ़ गए हैैं। पहले 3570 रुपये कुंतल थी, अब 3650 रुपये की है। फुटकर बाजार में 37 से बढ़कर 38 रुपये किलो हो गई है। महंगाई के मूल में दिल्ली जैसे तमाम शहरों में डगमगाई ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था व बाजार में बढ़ती मांग बताई गई है।

कोरोना के चलते जारी हुए दिशा निर्देश

संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुबह छह से 11 बजे तक व शाम पांच से रात आठ बजे तक फल, किराना, सब्जी व अन्य खाद्य वस्तुओं की दुकानों को खोलने के निर्देश लागू किए। रात नौ बजे के बाद होटल, रेस्टोरेंट भी बंद करने की अनिवार्यता कर दी है। सामान्य बाजार व दुकान व शोरूम सुबह 11 से शाम सात बजे तक खोलना तय हुआ है। इस बीच दालों पर पांच से 15 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गए हैं। डालर व काबुली चना पर 10 से 20 रुपये प्रतिकिलो की तेजी दिखी। रिफाइंड ब्रांडेड गत्ता यानी 16 पैकेट 2200 की जगह 2350 रुपये का बाजार में बिका। सरसों का ब्रांडेड तेल एक सप्ताह पहले 151 रुपये प्रति लीटर था, अब यह 162 रुपये का बिका है। पिछले दो दिन में इस पर चार रुपये प्रतिलीटर के दामों में भारी उछाल आया है। महावीरगंज हर्ष ट्रेडर्स के मालिक हर्ष गुप्ता का कहना है रिफाइंड व सरसों के तेल की कंपनियां हर रोज पैसा बढ़ा रही हैं। डीलरों से रेट को लेकर जिरह होती है। सरसों की फसल के समय 10 से 15 रुपये लीटर तेल के दाम गिरते थे, अब एक सप्ताह में बढ़ गए हैं।

इनका कहना है

सबसे ज्यादा तेजी खाद्य तेल पर हुई है। ब्रांडेड सरसों का तेल रिकार्ड 160 रुपये प्रतिलीटर तक बाजार में बिका है, जबकि बुधवार को इसके दाम 157 रुपये थे, एक सप्ताह पहले यह 148 रुपये प्रतिलीटर थे। इसी तरह दालों के दामों में भी वृद्धि हुई है।

पवन कुमार, किराना व्यापारी, महावीरगंज

बाजार में आज ही दाल व चना खरीदने गई थी। काबुली व डालर चना 10 से 20 रुपये किलो महंगा मिला है। दालें भी पांच से 10 रुपये महंगी हुई हैं। दुकानदार तेजी ऊपर से बता रहे हैं।

शीनू वाष्र्णेय, ग्राहक

दालों के दाम एक नजर

दाल, पहले, अब

अरहर, 100, 110

मूंग, 100, 110

उड़द छिलका, 105, 110

उड़द धोबा, 110, 120

साबूत मसूर, 70, 75्र

चना डालर, 90, 110

चना काबुली, 70, 90

(नोट : दाल गुणवत्ता वाली हैं, दाम रुपये प्रति किलो में)

खाद्य तेल के दामों पर नजर

खाद्य तेल, पहले, अब

ब्रांडेड सरसों का तेल , 157, 162

ब्रांडेड रिफाइंड, 148, 151

(दाम रुपये प्रति लीटर)

chat bot
आपका साथी