Corona Crisis : जिला पंचायत अध्यक्ष का फिलहाल न कराया जाए चुनाव Aligarh News

कोरोना की लहर को देखते हुए सांसद सतीश कुमार गौतम ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुखों के चुनाव को तीन महीने आगे बढ़ाए जाने की मांग की है। सांसद ने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:41 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:41 AM (IST)
Corona Crisis : जिला पंचायत अध्यक्ष  का फिलहाल न कराया जाए चुनाव Aligarh News
सांसद ने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है,

अलीगढ़, जेएनएन। कोरोना की लहर को देखते हुए सांसद सतीश कुमार गौतम ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुखों के चुनाव को तीन महीने आगे बढ़ाए जाने की मांग की है। सांसद ने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है, जिसमें कहा गया है कि अभी पहली प्राथमिकता लोगों का जीवन बचाने की है। हम सभी जुटकर अधिक से अधिक लोगों की मदद कर सकें, इसलिए चुनाव आगे कराया जाए। 

सांसद ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्थिति विकराल है। ऐसे में यदि चुनाव होता है तो निमयों का पालन होना मुश्किल होगा। तमाम लाेग हैं, जो मास्क नहीं लगा रहे हैं, शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में संक्रमण और तेजी से फैल सकता है। हालांकि, ऐसी स्थिति में आप लगातार प्रदेश के मंडलों में भ्रमण कर रहे हैं, स्वास्थ्य व्यवस्था को देख रहे हैं, इससे हम सभी को प्रेरणा मिलती है। मगर, अभी चुनाव को तीन महीने तक स्थगित करना जरूरी हो गया है। सांसद ने कहा कि चुनाव स्थगित होने से पूरा ध्यान कोरोना से निपटने पर जाएगा। निश्चित हम लोगाें की जीत होगी। 

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने नवनिर्वाचित प्रधानों को दी बधाई

जासं, अलीगढ़ : खैर विधानसभा क्षेत्र के टप्पल विकास खंड का सोमवार को हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने भ्रमण किया। उन्होंने नव निर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों को बधाई दी। साथ ही उम्मीद की कि वे क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देंगे। बंसल टप्पल के ग्राम स्यारौल व गोपालगढ़ पहुंचे। यहां नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य योगेश प्रधान ग्राम व स्यारौल की प्रधान आशा, ग्राम गोपालगढ़ के प्रधान को पुष्प भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर चौ. गंगाराम, चौ. महेंद्र सिंह, योगेश तालान, पूर्व प्रधान योगेंद्र व मोनू मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी