अलीगढ़ में टूट रही कोरोना की चेन, लापरवाही न बरतने की अपील Aligarh news

जिले में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजोंं की संख्या निरंतर कम हो रही है। सोमवार को 12 और मरीजोंं को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। तीन नए मरीज भी सामने आए। इससे सक्रिय मरीजोंं की संख्या मात्र 74 रह गई है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:24 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 12:24 PM (IST)
अलीगढ़ में टूट रही कोरोना की चेन, लापरवाही न बरतने की अपील Aligarh news
जिले में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजोंं की संख्या निरंतर कम हो रही है।

अलीगढ़, जेएनएन ।  जिले में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजोंं की संख्या निरंतर कम हो रही है। सोमवार को 12 और मरीजोंं को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। तीन नए मरीज भी सामने आए। इससे सक्रिय मरीजोंं की संख्या मात्र 74 रह गई है।

ये हैं हालात

इसमें 20 मरीज दीनदयाल अस्पताल, दो मरीज मेडिकल कालेज व एक मरीज जीवन ज्योति हास्पिटल में है। जबकि, 36 मरीजोंं को कोई गंभीर लक्षण न होने के कारण होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। 13 मरीज अलीगढ़ से बाहर हैं। अब तक जिले में 21 हजार 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 106 मरीजोंं की मृत्यु केवल कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं, 21 हजार 234 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। नए मरीजोंं में बैंक कालोनी प्रीमियर नगर में 81 वर्षीय बुजुर्ग, रामघाट रोड से 27 वर्षीय युवक, सिखरन से 19 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। सीएमअो ने लोगों से अपील की है कि पहले की तरह ही सावधानी और सतर्कता बरततते रहें। कुछ लोगोंं ने मास्क उतार दिए हैं, कृपया वे अपनी और अपने परिवार की जिंदगी खतरे में न डालें। तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, इसलिए पहले की तरह मास्क का इस्तेमाल, हाथोंं की सफाई व शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते रहें।

एक नजर हालात पर 

कुल जांच (एक अप्रैल से अब तक), 2, 28, 009

आज जांच, 5180

कुल केस (एक अप्रैल से अब तक)-8459

आज के केस, 3

स्वस्थ हुए-12

सक्रिय केस, 74

आज मृत्यु, 00

chat bot
आपका साथी