लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले 15 हजार आवेदकों की राह में कोरोना बना रोड़ा, जानिए कैसे Aligarh news

अलीगढ़ जेएनएन । कोरोना संक्रमण के चलते परिवहन विभाग ने लर्निंग वाहन लाइसेंस जारी करने पर 30 जून तक रोक लगा दी है। इससे लर्निंग लाइसेंस के लिए करीब 15 हजार से अधिक आवेदकों को जुलाई के पहले सप्ताह तक इंतजार करना होगा।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:01 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:20 AM (IST)
लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले 15 हजार आवेदकों की राह में कोरोना बना रोड़ा, जानिए कैसे Aligarh news
कोरोना संक्रमण के चलते परिवहन विभाग ने लर्निंग वाहन लाइसेंस जारी करने पर 30 जून तक रोक लगा दी है।

अलीगढ़, जेएनएन । कोरोना संक्रमण के चलते परिवहन विभाग ने लर्निंग वाहन लाइसेंस जारी करने पर 30 जून तक रोक लगा दी है। इससे लर्निंग लाइसेंस के लिए करीब 15 हजार से अधिक आवेदकों को जुलाई के पहले सप्ताह तक इंतजार करना होगा।

बदले जाएंगे स्लाट

आरटीओ प्रवर्तन फरीदउद्दीन ने बताया कि जिन आवेदकों ने लाइसेंस के लिए अपने स्लाट बुक करा रखें हैं उन्हें रिशिड्यूल किया जाएगा। 23 अप्रैल से 29 मई तक की अवधि के बीच जिन आवेदकों के स्लाट बुक थे उनकी तारीख बदली जाएगी। जिसके बाद संबंधित आवेदकों को इसकी जानकारी उनके मोबाइल पर संदेश भेजकर दी जाएगी। आवेदक को निर्धारित तिथि व समय पर कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्त कागजी प्रक्रियाएं पूर्ण करानी होंगी। उन्होंने बताया कि लर्निग वाहन लाइसेंस को छोड़ अन्य सभी कार्यों को संपादित किया जा रहा है।

रोजाना जारी होंगे 200 लाइसेंस

परिवहन विभाग ने लाइसेंस प्रक्रिया को कोरेाना संक्रमण के चलते रोक दिया था। विभागीय अफसरों के अनुसार लाइसेंस के काम के लिए आनलाइन टेस्ट, बायोमेट्रिक जैसी प्रक्रिया होती है, इससे संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो सकता था। इसको ध्यान में रखते हुए इस पर अभी 30 जून तक रोक रहेगी। इसके बाद जुलाई से रोजाना 200 आवेदकों के लर्निंग लाइसेंस बनाए जाएंगे।

फिटनेस , परमिट का काम जारी

आरटीओ में वाहन ट्रांसफर, चालान भुगतान, आरसी, रिन्यूअल, टैक्स, परमिट, फिटनेस का कार्य जारी है। इसके लिए दफ्तर में शिफ्टवाइज 50 फीसद कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जा रही है।

chat bot
आपका साथी