बिजली बिलों का भुगतान न करने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश ने बुधवार को सीएम को मेल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:04 PM (IST)
बिजली बिलों का भुगतान न करने 
पर कनेक्शन काटने की चेतावनी
बिजली बिलों का भुगतान न करने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी

जासं,अलीगढ़ : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश ने बुधवार को सीएम को मेल किया है, जिसमें कोरोना संकट से व्यापारी व उद्यमियों की बदहाल आर्थिक स्थिति से अवगत कराया है। बिजली विभाग की शिकायत की गई है कि कोरोना का घनघोर संकट चल रहा है। सभी वाणिज्यिक गतिविधियां थमी हैं, बिजली विभाग बिलों का भुगतान न करने पर व्यापारियों को कनेक्शन काटने की चेतावनी दे रहा है। इसके लिए मोबाइलों पर एसएमएस भेजे जा रहे हैं। सीएम से तत्काल इस पर रोक लगाने व बिजली के व्यावसायिक कनेक्शन एलएम वी- टू का न्यूनतम चार्ज समाप्त करने की मांग की है।

व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष प्रदीप गंगा ने बताया कि दो महीना होने को हैं, व्यापारी परेशान हैं। कारोबार बंद पड़े हैं, बिजली विभाग बिलों का भुगतान न करने पर कनेक्शन काटने की धमकी दे रहा है। पहले व्यापारी अपने स्टाफ का वेतन अदा करे या ये खर्चे दे। विभाग दुकानों के लिए एलएमवी -टू कनेक्शन जारी करता है। पिछले दिनों से अधिकांश बाजार व दुकानें बंद रही हैं। बिजली विभाग द्वारा न्यूनतम धनराशि जोड़कर बिल जारी किए हैं। यह व्यावहारिक नहीं हैं। सीएम से बिजली विभाग की रिकवरी के लिए सख्ती न करने व भुगतान न होने पर कनेक्शन न काटने पर रोक व बकाया बिलो में ब्याज व अधिभार समाप्त करने की मांग की गई है।

मांग करने वालों में जिलाध्यक्ष रत्नाकर आर्य, राजेंद्र कोल, विनोद बालाजी, शिवकुमार पाठक, एमएन खान गांधी, अनिल बंसल, मुनेशपाल सिंह, दुर्वेश ,राजेश खन्ना, देवेश , मोनू अग्रवाल,अरुण गोयल आदि हैं।

chat bot
आपका साथी