कनेक्शन कट गया, फिर भी भेज दिया लाखों का बिल Aligarh news

विद्युत विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला रखा है। एक-एक दिन में 100 से 150 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। फिर बिल वसूलने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। फिर बिल वसूलने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

By Parul RawatEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 01:41 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:03 PM (IST)
कनेक्शन कट गया, फिर भी भेज दिया लाखों का बिल Aligarh news
उपभोक्ता लाल डिग्गी बिजली कार्यालय के चक्कर काटकर परेशान हैं

अलीगढ़, जेएनएन। बिजली विभाग में फर्जी बिलों ने लोगों के होश  उड़ा  रखे हैं। जिन उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवा रखे हैं, उनके भी बिल बनाकर भेजे जा रहे हैं। किसी का 60 हजार तो किसी का दो लाख रुपये का बिल बकाया दिखा दिया है। उपभोक्ता लाल डिग्गी बिजली कार्यालय के चक्कर काटकर परेशान हैं। विद्युत विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला रखा है। एक-एक दिन में 100 से 150 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। फिर बिल वसूलने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में  ताबड़तोड़  कार्रवाई हो रही है। क्वार्सी,  सासनीगेट  क्षेत्र से  जुड़े  गांवों में भी यही हाल है। रामपाल ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले कनेक्शन कटवा दिया था। विभाग ने 18 हजार रुपये का बिल बनाकर भेज दिया है। वे दो महीने से लाल डिग्गी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

बाबू पर होगी कार्रवाई

अधीक्षण अभियंता राघवेंद्र सिंह ने बताया कि इन मामलों में बाबू की लापरवाही सामने आ रही है। जिस समय उपभोक्ता ने कनेक्शन कटवाया होगा तो बाबू ने उसे पीडी नहीं किया होगा, इसके चलते बिल चला आ रहा है। जांच कराई जाएगी। उस समय जो बाबू रहा होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

123 काटे कनेक्शन

विद्युत वितरण मंडल ग्रामीण प्रथम में शामिल तालिब नगर,  अमरौली  आदि गांवों में बिल बकाया होने पर 123 कनेक्शन काटे गए। 52 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट लिखाई गई। अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र सारस्वत ने अपील की है कि  बकायेदार  बिल जमा कर दें, वरना कार्रवाई से नहीं बच पाएंगे।

chat bot
आपका साथी