कांग्रेसी नेताओं की पुलिस से नोंकझोंक, जमकर हंगामा Hathras News

पेट्रोल- डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा बुधवार को जिले की चारों तहसीलों पर विरोध प्रदर्शन किया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 03:23 PM (IST)
कांग्रेसी नेताओं की पुलिस से नोंकझोंक, जमकर हंगामा Hathras  News
कांग्रेसी नेताओं की पुलिस से नोंकझोंक, जमकर हंगामा Hathras News

हाथरस जेएनएन : पेट्रोल- डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा बुधवार को जिले की चारों तहसीलों पर विरोध प्रदर्शन किया। सिकंदराराऊ में प्रदर्शन के तहत जुलूस को रोकने पर कांग्रेसियों की पुलिस से नोकझोंक के साथ हंगामा हुआ। 

यह है मामला

सिकंदराराऊ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं हाथरस प्रभारी मुकेश धनगर और जिला प्रवक्ता  निखिलवर्ती पाठक रिक्शा खींचते हुए एसडीएम कार्यालय  की ओर बढऩे लगे। तो अन्य कांग्रेसी भी उनके पीछे चल दिए । कोतवाल प्रवेश राणा ने फिर उनको ईदगाह रोड पर रोक लिया। जिसे लेकर पुलिस और कांग्रेसियों के बीच नोकझोंक हुई। काफी जद्दोजहद के बाद कांग्रेसी नेताओं ने एसडीएम विजय कुमार शर्मा एवं सीओ सुरेन्द्र ङ्क्षसह को राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक  ज्ञापन सौंपा गया । उप जिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा का कहना है कि 144 के उल्लंघन के चलते आईपीसी की धारा 188 ,269 के तहत कांग्रेसियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में नगराध्यक्ष हसीन खान , नवेद अहमद खां , अखलाक  पुलिस से कांग्रेसियों की नोकझोंक भारती , शाकिर कुरैशी , निखिल चक्रवती आदि मौजूद रहे। 

पुलिस से कांग्रेसियों की नोकझोंक

हाथरस तहसील में जिला कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तमाम कार्यकर्ता एकत्रित हुए। साइकिल चलाते हुए हाथों में तिरंगा लिए हुए थे। पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि वापस लो के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला।  इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने कहा अभी तो कांग्रेसियों के संघर्ष की शुरुआत है, संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे। कोतवाली सदर के सामने पर पुलिस से कांग्रेसियों की नोकझोंक हुई।  इस दौरान  पीसीसी बीना गुप्ता एडवोकेट, महिला जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, सेवादल जिला चीफ जयशंकर पाराशर, माइनॉरिटी के जिला अध्यक्ष इकबाल अहमद सौंखिया, माइनॉरिटी के शहर अध्यक्ष वली मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा 

सादाबाद में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अनुज शर्मा एडवोकेट के संयोजन में बाईपास मार्ग स्थित जैन पैलेस से तहसील तक कांग्रेसियों द्वारा जुलूस निकाला गया। उप जिलाधिकारी राजेश कुमार को नगर अध्यक्ष व अन्य कांग्रेसियों द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान केशव देव चतुर्वेदी, अंकित चौधरी, विवेक गौतम, विनीत गौतम, सुखदेव शर्मा, दिनेश चौधरी, महिपाल ङ्क्षसह, तरुण चौधरी, अमरदीप शर्मा आदि मौजूद रहे। सासनी में जिला कांग्रेस कमेटी के  ब्लाक अध्यक्ष धीरेश दक्षित की अगुवाई में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने जन समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम हरिशंकर यादव को सौंपा। इस अवसर पर मुन्नालाल शर्मा, कृष्णा गुप्ता, जीवन किशोर लवानियां, अनुज संत, इरफान खान,सुरेश मल्ल,शम्मा पाठक,अजय कुमार, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

chat bot
आपका साथी