कांग्रेस के नेता श्‍यौराज जीवन बोले, सम्मानित करने की बजाय लाद रहे मुकदमे

कांग्रेस नेता श्यौराज जीवन ने हाथरस प्रकरण में खुद पर हुए मुकदमों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कहा है कि दंगा रोकने के लिए शासन-प्रशासन को उन्हें सम्मानित करना चाहिए वीरचक्र देना चाहिए था लेकिन पांच मुकदमे दर्ज कर दिए।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 09:19 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 01:25 PM (IST)
कांग्रेस के नेता श्‍यौराज जीवन बोले, सम्मानित करने की बजाय लाद रहे मुकदमे
शासन-प्रशासन को उन्हें सम्मानित करना चाहिए, वीरचक्र देना चाहिए था,

अलीगढ़ जेएनएन। कांग्रेस नेता श्यौराज जीवन ने हाथरस प्रकरण में खुद पर हुए मुकदमों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कहा है कि दंगा रोकने के लिए शासन-प्रशासन को उन्हें सम्मानित करना चाहिए, वीरचक्र देना चाहिए था, लेकिन पांच मुकदमे दर्ज कर दिए। 2018 में शिवरात्रि की रात शीशियापाड़ा दुर्गा मंदिर पर बुलडोजर चलवा रहे नगर निगम अधिकारियों का जनता ने विरोध किया था, उस मामले में भी क्षेत्रीय लोगों के साथ नामजद कर लिया। 

एक चैनल नेे छवि खराब करने की कोशिश की  

विरोध कर रहे सफाई कर्मियों को डरा दिया कि आंदोलन किया तो नौकरी चली जाएगी। कर्मचारी नेताओं ने कदम पीछे हटा लिए। एक चैनल ने छवि खराब करने के साथ हत्या कराने की नाकाम कोशिश की। कांग्रेस नेता ने कहा है कि उन्होंने तो दंगा भड़कने से रोका है। बावजूद उन्‍हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। लोगों के इस तरह के मंसूबेे कभी पूरे नहीं हो सकते।  

chat bot
आपका साथी