Preparation for assembly elections : न्याय पंचायत व हर बूथ पर बनेगी कांग्रेस की कमेटी Aligarh news

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में निरंतर बैठकों का दौर चल रहा है। रविवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय सचिव व जोन प्रभारी तौकीर आलम व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर मिशन 2022 पर राय-मशविरा किया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:09 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:17 AM (IST)
Preparation for assembly elections : न्याय पंचायत व हर बूथ पर बनेगी कांग्रेस की कमेटी Aligarh news
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में निरंतर बैठकों का दौर चल रहा है।

अलीगढ़, जेएनएन। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में निरंतर बैठकों का दौर चल रहा है। रविवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय सचिव व जोन प्रभारी तौकीर आलम व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर मिशन 2022 पर राय-मशविरा किया।

साप्‍ताहिक बैठक का आयोजन

रेलवे रोड स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित साप्ताहिक बैठक में तौकीर आलम ने कहा कि विधानसभा के संभावित प्रत्याशी अपनी विधान सभा में जुट जाएं। मेहनती लोगों को ही चुनाव लड़ाया जाएगा। जिला व महानगर कमेटी के पदाधिकारियों को संगठन गतिशील बनाने के गुर समझाए। संगठन के कार्यों की समीक्षा की, जिससे वे संतुष्ट नजर आए। न्याय पंचायत व बूथ कमेटी बनाकर गांव-गांव से संगठन को मजबूत करने पर प्रकाश डाला। विवेक बंसल ने कहा कि अगस्त माह में सरकार विरोधी आंदोलन गांव-गांव में अभियान चलाया जाएगा। कहा, कांग्रेस सरकार में शुरू की गई मनरेगा योजना भाजपा सरकार के लिए वरदान बन गई। इससे कोरोना काल में करोड़ों मजदूरों को उनके गांव में ही रोजगार मिल गया। जिला अध्यक्ष ठा. संतोष सिंह जादौन ने कहा कि भाजपा से संघर्ष के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार है। पूर्व अध्यक्ष गिरवर शर्मा ने कहा कि महिला सम्मान व किसान सम्मान कार्यक्रम धोखा हैं।

प्रत्‍येक बूथ पर युवा कार्यकर्ता होंगे तैनात

शहाध्यक्ष सलाउद्दीन वसी ने कहा है कि प्रत्येक बूथ पर जल्द युवा कार्यकर्ता तैनात किए जाएंगे। रमेश शर्मा, कैलाश वाल्मीक, वीरी सिंह बंजारा, नदीम कपूर, रामगोपाल रैना, मुस्ताक अहमद, शेरपाल सविता, बृजपाल सिंह राणा, सीपी गौतम, हाजी सुलेमान, ठा. सोमवीर सिंह, राकेश देशराजन, अनीता करोतिया, आकाश मशीह, छात्र नेता उदित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

निधन पर जताई शोक संवेदना

कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष परवेज अहमद के भतीजे का निधन होने पर रविवार को राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, पूर्व महानगर महासचिव डा. सौरभ द्विवेदी व अन्य कांग्रेसी मेडिकल रोड स्थित परवेज अहमद के बड़े भाई दुलारे मियां के आवास पहुंचे और सांत्वना प्रकट की। इसके बाद सेंटर प्वाइंट स्थित लोटस अपार्टमेंट में पूर्व महापौर प्रत्याशी मधुकर शर्मा के भाई के निधन पर उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की गई। मो.अरहम,उदित अग्रवाल, आकाश मसीह, अभिषेक जैन,डा. जुनैद, खालिद बलियावी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी