प्रधानी की रंजिश में प्रत्याशी व समर्थकों में हुआ संघर्ष, रिपोर्ट दर्ज Aligarh news

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी रंजिश बढऩे लगी है। आए दिन किसी न किसी गांव में हार-जीत को लेकर झगड़े हो रहे हैं। इगलास कोतवाली के गांव सिकंदरपुर में प्रधानी की चुनाव की रंजिश को लेकर जीते व हारे प्रधान प्रत्याशी सहित समर्थकों में संघर्ष हुआ।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 01:38 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 01:44 PM (IST)
प्रधानी की रंजिश में प्रत्याशी व समर्थकों में हुआ संघर्ष, रिपोर्ट दर्ज Aligarh news
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

अलीगढ़, जेएनएन । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी रंजिश बढऩे लगी है। आए दिन किसी न किसी गांव में हार-जीत को लेकर झगड़े हो रहे हैं। इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में प्रधानी की चुनाव की रंजिश को लेकर जीते व हारे प्रधान प्रत्याशी सहित समर्थकों में संघर्ष हो गया। जमकर लाठी डंडे चलने के साथ ही एक दूसरे पर पत्थर फेंके गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

पुलिस के पहुंचते ही आरोपित फरार

कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव सिकंदरपुर में प्रधानी के चुनाव में हार-जीत को लेकर झगड़ा हो गया था। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चले व ईंट-पत्थर फेंके गए। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। गांव में पुलिस के पहुंचने पर सभी आरोपित फरार हो गए। इस संबंध में एसआइ सुरेंद्र मोहन की ओर से सोनवीर पुत्र हरपाल, अखिलेश पुत्र दलवीर, बलवीर पुत्र भगवती प्रसाद, धु्रव पुत्र हरपाल निवासीगण नगला भूपाल, समसुद्दीन पुत्र अल्लामेहर, सईयद व फरियाद पुत्रगण बन्ने खां, रमेश पुत्र वीरी सिंह, छोटेलाल पुत्र सीताराम, हरवंश पुत्र वीरी सिंह, सुनील पुत्र मुन्ना, रामू पुत्र राकेश, सुभाष पुत्र रामजीत निवासीगण सिंकदपुर के खिलाफ धारा 188, 269, 307, 147, 148, 336 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

chat bot
आपका साथी