जन सत्‍तादल की शोकसभा: देश ने रणनीतिकार खो दिया, जताया शोक

आज जनसत्ता दल के जिला कार्यालय पर माँ भारती के सच्चे सपूत देश के पहले सीडीएस पूर्व जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर शोक सभा हुई एवं दो मिनट मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:15 PM (IST)
जन सत्‍तादल की शोकसभा: देश ने रणनीतिकार खो दिया, जताया शोक
जनसत्ता दल के जिला कार्यालय पर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। आज जनसत्ता दल के जिला कार्यालय पर माँ भारती के सच्चे सपूत देश के पहले सीडीएस पूर्व जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर शोक सभा हुई एवं दो मिनट मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। जिसमें पार्टी के *जिला अध्यक्ष तरुण प्रताप सिंह चौहान एवं जिला अध्यक्ष युवा अनुज प्रताप सिंह एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आस मोहम्मद, जिला प्रधान महासचिव युवा धीरू पहलवान, जिला उपाध्यक्ष राहुल सिंह, कार्यालय प्रभारी देवेश शर्मा, डॉ. अख़लाक़ अहमद एवं तमाम पदाधिकारियों ने स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत तथा उनकी धर्मपत्नी के साथ साथ उस दुर्घटना में मारे गए अन्य 14 सैन्य जवानों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्‍यक्‍त की।

निधन पर जताया शोक

जिलाध्यक्ष तरुण प्रताप सिंह एवं युवा जिलाध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह ने कहा बिपिन रावत के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा क़ि मां भारती ने देश का एक सच्चा सपूत खो दिया है। जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे। एक सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया। सामरिक मामलों पर उनकी सोच व दृष्टिकोण असाधारण थे। उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है उनके नेतृत्व में भारतीय सेना ने पराक्रम के नये प्रतिमान स्थापित किए। उनके जाने से देश ने एक श्रेष्ठ सुरक्षा रणनीतिकार को खो दिया है। उनके निधन से गहरा दुख पहुंचा है।

सड़क, सफाई, जलापूर्ति को लेकर पार्षदों ने जताई नाराजगी

अलीगढ़। जवाहर भवन में गुरुवार को आयोजित जनसंवाद बैठक में पार्षदों ने अपने क्षेत्रों की समस्याएं गिनाईं। सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद ने संबंधित विभागों को समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए हैं। बैठक में पार्षद मोहम्मद शाकिर, संजय शर्मा, अलका गुप्ता, नरेंद वार्ष्णेय, नीलेश उपाध्यक्ष, विजेंद्र बघेल ने मैनहोल के ढक्कन टूटे होने, सफाई व्यवस्था, जल निकासी, पथ प्रकाश, लीकेज, नाला सफाई, जल निगम द्वारा सड़कों को क्षतिग्रस्त करने, पार्को के रख-रखाव, श्री वाष्र्णेय मंदिर से बंदर पकड़ने, सफाई कर्मियों की तैनाती समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा कर समाधान की मांग की। बैठक में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय राय, कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह, सहायक अभियंता अतर सिंह, लक्ष्मण सिंह, मीडिया सहायक अहसान रब, संजय सक्सेना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी