हवा भरते में कंप्रेशर फटा, साइकिल मिस्त्री की मौत, दो अन्य घायल

थाना क्वार्सी क्षेत्र के अनूपशहर रोड स्थित एफएम टावर व मंजूरगढ़ी के पास शनिवार को हादसा हो गया। कंप्रेशर फटने से एक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:32 PM (IST)
हवा भरते में कंप्रेशर फटा, साइकिल 
मिस्त्री की मौत, दो अन्य घायल
हवा भरते में कंप्रेशर फटा, साइकिल मिस्त्री की मौत, दो अन्य घायल

जासं, अलीगढ़: थाना क्वार्सी क्षेत्र के अनूपशहर रोड स्थित एफएम टावर व मंजूरगढ़ी के पास शनिवार सुबह हवा भरने के दौरान जोरदार धमाके के साथ कंप्रेशर फट गया। हादसे में साइकिल मिस्त्री की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर भी इसकी चपेट में आ गए। इनमें से एक गंभीर को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना तेज था कि दुकान की दीवारें तक क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद इलाके में खलबली मच गई। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। अलीगढ़-अनूपशहर रोड पर एफएम टावर चौराहे के पास मौलाना आजाद नगर निवासी 45 वर्षीय मुकीम की साइकिल मैकेनिक की दुकान है। मरम्मत के साथ ही वे टायर पंक्चर जोड़ने का काम करते थे। सुबह करीब पौने दस बजे मुकीम कंप्रेशर में हवा भर रहे थे। तभी जोरदार धमाके के साथ कंप्रेशर फट गया। धमाका इतना भीषण था कि मुकीम के साथ ही दुकान की दीवारों के परखच्चे तक उड़ गए। हादसे में साइकिल मिस्त्री मुकीम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दुकान पर काम करने वाला मोहल्ले का सरताज व एक अन्य किशोर भी चपेट में आ गया। सरताज को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। मुकीम छह बच्चों के पिता थे। बड़ी बेटी शबनम का करीब छह माह पहले ही निकाह किया था। पत्नी सितारा बेगम समेत स्वजन हादसे के बाद बेहाल हैं। हादसे की खबर पर एडीएम सिटी राकेश मालपानी, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत, सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पांडे, इंस्पेक्टर क्वार्सी विजय सिंह आदि मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि हादसा कंप्रेशर फट जाने से हुआ है, मामले में जांच की जा रही है। इस हादसे में दो अन्य मजदूर घायल भी हुए हैं। इनमें एक गंभीर घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी