प्रतियोगिताओं से मिलता है प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका

मंगलवार को जिलेभर में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई जिनमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। बेतहर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ अतिथियों ने फीता काटकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 01:47 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 01:47 AM (IST)
प्रतियोगिताओं से मिलता है प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका
प्रतियोगिताओं से मिलता है प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका

अलीगढ़ : मंगलवार को जिलेभर में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई, जिनमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। बेतहर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ अतिथियों ने फीता काटकर किया। वक्ताओं ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है।

इगलास में लाल बहादुर शास्त्री कालेज में कुश्ती, एथलेटिक्स, बालीवाल, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं हुई। शुभारंभ विधायक राजकुमार सहयोगी ने किया। विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सिर्फ उन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। यहां कबड्डी, कुश्ती व बालीवाल का फाइल मुकाबला बुधवार को होगा। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा, बीडीओ अरविद दुबे, कंचन सिंह, लीना कटारा, अखिलेश, प्रज्ञवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, उमेश चंद, वल्देव शर्मा, देवेंद्र सिंह आदि थे।

गौंडा के गांव तलेसरा इंटर कालेज मैं आयोजित उत्तर प्रदेश खेल महोत्सव का ब्लाक प्रमुख चौ. नरेंद्र सिंह ने फीता काटा। इस मौके पर प्रधानाचार्य डालेश कुमार कांकरान, बीडीओ विनय कुमार शर्मा, एडीओ पंचायत रामप्रकाश पाराशर, प्रधान गजेंद्र सिंह, बीडीसी लोकेंद्र कुमार फौजी, संदीप चौधरी आदि थे।

गंगीरी के गांव खदूमनगर प्राथमिक विद्यालय में खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक रवेंद्र पाल सिंह के पुत्र अनुप्रताप एवं बीडीओ स्मृति अवस्थी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शारदा देवी, सचिव रजनीश यादव, इंद्रजीत सिंह, राकेश कुमार, सोमप्रकाश, गुड्डू, ओमप्रकाश आर्य, सुनील आर्य, साहब सिंह, बनी सिंह यादव, गिरन्द्र यादव, श्यौदन सिंह, विजय सिंह आदि मौजूद थे।

अतरौली के बिजौली में खेलकूद प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर में हुई। यहां शुभारंभ ब्लाक प्रमुख उमेश यादव व कार्यक्रम संयोजक एवं भाजपा नेता अतुल भारद्वाज ने फीता काटा। वहीं अतरौली स्टेडियम में प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख केहर सिंह राजपूत ने किया। विजेता टीम के सदस्यों को बीडीओ राहुल वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हरदुआगंज के अग्रसेन इंटर कालेज में सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ जिला संयोजक मुकेश लोधी ने गुब्बारे उड़ाकर व फीता काटकर किया। कार्यक्रम में पीडी डीआरडीए भालचंद्र त्रिपाठी ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेल से जुड़ी प्रतिभाओं को अवसर प्रदान कर उनकी प्रतिभा को आगे लाना है। कार्यक्रम में जिला संयोजक मुकेश लोधी, सह जिला संयोजक आशीष गौड़, बीडीओ विपिन कुमार द्विवेदी, जिला युवा अधिकारी तन्वी आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डा. शंभु दयाल रावत ने आभार जताया।

चंडौस कस्बा के गांधी इंटर कालेज के निकट मैदान में मंगलवार को सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता हुई, जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख पति रेशम पाल सिंह ने फीता काट कर किया गया। उन्होंने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा ग्रामीण परिवेश के युवाओं की प्रतिभा निखारने में मील का पत्थर साबित होगी। ब्लाक प्रभारी जितेंद्र रंजन गौड़ ने कहा कि जब हम अपनी टीम को जीतते देखते हैं तो मन मे अजीब सी चमक पैदा होती है। बीडीओ महेश चंद्र ने बताया कि खंड स्तर पर सफल प्रतिभागियों को जनपद स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर मदन शर्मा, अंकित चौहान, रविद्र छोटू शर्मा, मोनू गिरी, लाले चौहान, विनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

कासिमपुर पावर हाउस स्थित नबाब सिंह ग्रामोदय इंटर कालेज में तीन दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता शुरू हुई। जवां ब्लाक प्रमुख हरेंद्र सिंह एवं भाजपा नेता अजय कुमार सिंह ने फीता काटा। इस दौरान उमाकांत मुदुगल, प्रेम पाल शर्मा, शिव कुमार चौहान, राजेंद्र सिंह, विपिन चौहान आदि मौजूद रहे।

बरला नरौना मार्ग पर स्थित एनएस इंटरनेशनल स्कूल में अतरौली ब्लाक प्रमुख केहर सिंह राजपूत ने खेल प्रतियोगिताओं का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान चेयरमैन मनोज चौधरी, प्रधानाचार्य समीर चौधरी, अतुल जादौन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी