अलीगढ़-अनूपशहर बस सेवा गांधीपार्क से चलवाने को यात्रियों ने लगायी रोडवेज एमडी से गुहार Aligarh news

गांधीपार्क बस स्टैंड से अनूपशहर ( बुलंदशहर) के बीच चलने वाली अलीगढ़ व बुद्व विहार डिपो की बसों का संचालन अब मसूदाबाद बस स्टैंड से कर दिया गया है। इसके चलते इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:05 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:09 PM (IST)
अलीगढ़-अनूपशहर बस सेवा गांधीपार्क से चलवाने को यात्रियों ने लगायी रोडवेज एमडी से गुहार Aligarh news
अनूपशहर के मोहल्ला मीरा निवासी जंयती वर्मा ने रोडवेज के एमडी को पत्र भेजा है।

अलीगढ़, जेएनएन ।  गांधीपार्क बस स्टैंड से अनूपशहर ( बुलंदशहर) के बीच चलने वाली अलीगढ़ व बुद्ध विहार डिपो की बसों का संचालन अब मसूदाबाद बस स्टैंड से कर दिया गया है। इसके चलते इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों को हो रही परेशानी

इस संबंध में अनूपशहर के मोहल्ला मीरा निवासी जंयती वर्मा ने रोडवेज के एमडी को पत्र भेजा है। उन्होंने मांग की है कि बसों का संचालन पूर्व की तरह गांधीपार्क बस स्टैंड से ही किया जाए। उन्होंने बताया कि लाकडाउन से पहले बसें गांधीपार्क बस स्टैंड से ही चलती थीं। अब उन्हें मसूदाबाद बस स्टैंड से चलाया जा रहा है। जिससे यात्रियों को न केवल परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि उन्हें टेंपो, रिक्शा आदि के लिए अतिरिक्त किराया देकर भी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। बसों में यात्रियों की संख्या भी चार-पांच ही रहती है। इससे लोड फैक्टर कम हो रहा है और रोडवेज को घाटा भी उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि अलीगढ़ से बड़ी संख्या में लाेग अनूपशहर गंगा घाट पर स्नान को जाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए बसों का संचालन फिर से गांधीपार्क बस स्टैंड से कराया जाए।

chat bot
आपका साथी