अलीगढ़ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बदले नोडल अधिकारियों के कार्य

राष्ट्रीय कार्यक्रमों को त्वरित गति प्रदान करने के लिए एसीएमओ व डिप्टी सीएमओ के कार्यों में बदलाव किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 01:33 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 01:33 AM (IST)
अलीगढ़ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बदले नोडल अधिकारियों के कार्य
अलीगढ़ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बदले नोडल अधिकारियों के कार्य

जासं, अलीगढ़: राष्ट्रीय कार्यक्रमों को त्वरित गति प्रदान करने के लिए सीएमओ डा. बीपीएस कल्याणी ने एसीएमओ व डिप्टी सीएमओ के कार्यों में बदलाव किया है। इसमें कुछ के कार्य बदल गए तो कुछ को पुराने कार्य ही दिए गए हैं। डा. अनुपम भास्कर को पूर्व की भांति जिला क्षय रोग अधिकारी के पदीय दायित्व के साथ जिला सर्विलांस अधिकारी, सीएमएसडी स्टोर, प्राइवेट हास्पिटल रजिस्ट्रेशन, जेम बायर के नोडल अधिकारी होंगे। एसीएमओ डा. एसपी सिंह को एनआरएचएम, एनयूएचएम, एचपीडी (अर्बन पीएचसी) के अलावा पूर्व की तरह एचएमएम का आहरण वितरण कार्य करेंगे। करीब छह माह पूर्व तबादला होकर आए एसीएमओ डा. महेंद्र कुमार माथुर व डा. ब्रज किशोर पर कोई दायित्व नहीं था। अब डा. माथुर को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व डीएमओ डा. राहुल कुलश्रेष्ठ के साथ पीसीपीएनडीटी का दायित्व सौंपा गया है। अभी तक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी का दायित्व एसीएमओ डा. दुर्गेश कुमार संभाल रहे हैं। पिछले दिनों जमालपुर पीएचसी पर फर्जी टीकाकरण व नौरंगाबाद पीएचसी से अलीगढ़ की वैक्सीन नोएडा भेजने का मामला सामने आया। चर्चा है कि इसी वजह से उनसे यह दायित्व हटाया गया है। डा. दुर्गेश अब झोलाछाप, आयुष्मान भारत योजना, अंधता निवारण, जन सूचना अधिकार अधिनियम व अन्य कार्य, एसीएमओ डा. ब्रज किशोर को जन्म-मृत्यु पंजीयन, आरबीएसके, एनसीडी, दिव्यांग आदि कार्य, डिप्टी सीएमओ डा. खानचंद को जिला कुष्ठ अधिकारी, पोस्टमार्टम, जेल, पुलिस चिकित्सालय, जसरथपुर ट्रामा सेंटर, स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र, वीआइपी ड्यूटी, डा. कमल सिंह को कार्यवाहक उप चिकित्साधिकारी प्रतिरक्षण, कार्यवाहक जिला संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी का दायित्व मिला है। सभी को ईमानदारी से काम करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी