प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

सासनीगेट थाना क्षेत्र के एक युवक ने खुद को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव का रिश्तेदार बताने वाले युवक ने कई लोगों को ठग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 06:40 PM (IST)
प्रधानमंत्री आवास दिलाने के  
नाम पर लाखों की ठगी
प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

जासं, अलीगढ़ : सासनीगेट थाना क्षेत्र के एक युवक ने खुद को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव का रिश्तेदार बताकर कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने का लालच दिया और करीब चार लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपित अब फरार है। किराए के मकान पर ताला लगा है। गुरुवार को पीड़ित लोगों ने एसएसपी कार्यालय में आकर शिकायत दी है। पीड़ितों का कहना है कि आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर न्याय दिलाया जाए। कहा कि आरोपित जल्द न पकड़ा गया तो और लोगों को भी ठगी का शिकार बना सकता है।

सासनीगेट थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले लक्ष्मीनारायण, मुकेश कुमार, मनोज, मनीष, सुनील, संजय सक्सेना, रेनू, ममता देवी आदि लोग गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। प्रार्थना पत्र में लोगों ने कहा है कि सासनीगेट क्षेत्र की आवास विकास कालोनी में एक युवक किराए पर रहता था। युवक खुद को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव का बहनोई बताता था। इसी एवज में युवक ने प्रधानमंत्री आवास व नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई लोगों से लाखों रुपये ले लिए। अब रुपये लेकर फरार हो गया है। ठगी की रकम में लक्ष्मीनारायण के 35 हजार रुपये, मुकेश कुमार के 50 हजार, मनोज गुप्ता के 50 हजार, मनीष के 50 हजार, सुनील कुमार के 30 हजार, मनोज कुमार के 20 हजार, संजय सक्सेना के 50 हजार, रेनू व ममता देवी के 50-50 हजार रुपये शामिल हैं। संजय सक्सेना ने बताया कि पहले भी एसएसपी कार्यालय में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि गुरुवार को भी लोगों की मुलाकात एसएसपी से नहीं हो सकी। एसपी क्राइम रजनी ने सासनीगेट थाना पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

मुरादाबाद का है युवक

लोगों का कहना है कि युवक मुरादाबाद का रहने वाला है। आरोपित गरीब लोगों को झांसे में लेकर ठगी करता है। सासनीगेट क्षेत्र के जिन लोगों को उसने ठगा, उनमें पंक्चर की दुकान चलाने वाले, ई-रिक्शा चलाने वाले लोग शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी