अलीगढ़ में नगर निगम अफसर बताकर लाखों की ठगी

किसी को नौकरी तो किसी को जमीन और सीएनजी पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर ठगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 01:56 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 01:56 AM (IST)
अलीगढ़ में नगर निगम अफसर बताकर लाखों की ठगी
अलीगढ़ में नगर निगम अफसर बताकर लाखों की ठगी

जासं, अलीगढ़ : खुद को नगर निगम का अफसर बताकर एक शख्स ने शहर के कई लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। किसी को नौकरी तो किसी को जमीन और सीएनजी पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर ठगा। करीब एक करोड़ रुपये की ठगी की बात सामने आ रही है। अब वो शख्स फरार है। पीड़ित लोग थाने, चौकियों के चक्कर काट रहे हैं।

सासनीगेट क्षेत्र की आवास विकास कालोनी निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी गंगा प्रसाद भी उसके झांसे में आए थे। वह बताते हैं कि आरोपित व्यक्ति उन्हीं के पड़ोस में किराए पर रहता था। आठ साल पहले मुलाकात हुई। बेटी की शादी के अलावा अन्य कामों में हाथ बंटाया तो धीरे-धीरे विश्वास होने लगा। खुद को नगर निगम में अधिकारी बताता था। एक दिन कहा कि उसकी पत्नी के नाम पर दो बीघा जमीन है, उसे खरीद लो। इस जमीन पर सीएनजी पंप का लाइसेंस दिलवा देगा। प्रमुख सचिव से पहचान होने का झांसा देकर 25 लाख रुपये ले लिए। आठ जून को वह परिवार समेत फरार हो गया। बाद में पता चला कि वह जमीन शहर के आटो मोबाइल कारोबारी की है। पड़ियावली के अंकित बताते हैं कि नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे तीन लाख रुपये ले लिए। नगर निगम में वह अक्सर अधिकारियों के चेंबर में दिखाई देता था। इसीलिए भरोसा हो गया। इस संबंध में शासन तक शिकायत की गई है। इनके अलावा आविद से पांच लाख, एक वकील से 11 लाख रुपये ठग लिए। खिरनीगेट की एक युवती से 50 हजार रुपये के अलावा अन्य लोगों को भी ठगने की बात सामने आयी है। बताते हैं मुरादाबाद में उसकी ससुराल है। कुछ लोग वहां जाकर आरोपित को तलाश रहे हैं। नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह का कहना है कि ऐसे किसी शख्स के बारे में जानकारी नहीं है। न ही इस संबंध में कोई शिकायत ही मिली है।

chat bot
आपका साथी