Love jihad : नाम बदलकर दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण Aligarh News

सासनीगेट क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक युवक ने पहले नाम व मजहब बदलकर दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर एक साल से यौन शोषण किया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 02:57 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 02:57 PM (IST)
Love jihad : नाम बदलकर दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण Aligarh News
Love jihad : नाम बदलकर दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण Aligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन)। सासनीगेट क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक युवक ने पहले नाम व मजहब बदलकर दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर एक साल से यौन शोषण किया। पुलिस ने भी जब कोई सुनवाई नहीं की तो पूर्व महापौर शकुंतला भारती पीडि़ता को लेकर सासनीगेट थाने पहुंचीं और रोष जताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

यह है मामला

बुधवार सुबह पूर्व महापौर समेत दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची क्वार्सी क्षेत्र के इलाके की रहने वाली युवती ने सासनीगेट थाने में आपबीती सुनाई। बताया कि बेगमबाग इलाके में फैक्ट्री में दो साल से मजदूरी कर रही है। इसी दौरान दानिश नाम के शख्स से मुलाकात हुई। दानिश ने नंबर लिया और दिनेश नाम बताकर बातें शुरू कर दीं। एक साल पहले युवक ने मां से मिलाने के बहाने घर बुलाया और यौन शोषण किया। युवती ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो दानिश व उसके परिवार के लोगों ने शादी का झांसा दे दिया। इसके बाद दानिश लगातार यौन शोषण करता रहा। युवती के मुताबिक, कुछ दिनों पहले उसे दानिश की शादी का कार्ड मिला, जिसके बाद उसके असली नाम के बारे में पता चला।

युवती को दी जान से मारने की धमकी

आरोप है कि जब युवती दानिश के घर गई तो उसके भाई ने मारपीट की। दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि थाने में युवती की सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद बुधवार को पूर्व महापौर शकुंतला भारती दर्जनों कार्यकताओं व पीडि़ता को लेकर थाने पहुंची। रिपोर्ट न लिखने पर रोष जताया। इस दौरान बजरंग दल के गौरव शर्मा, राजेंद्र, कान्हा वाष्र्णेय व जीतू वाष्र्णेय भी मौजूद थे।

जल्द होगी गिरफ्तारी

सासनी गेट के इंस्पेक्टर जावेद खां ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। दानिश निवासी सराय कला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी