अलीगढ़ में 600 डाक्टर व वकीलों को सीजीएसटी के नोटिस, जानिए क्‍या है मामला

सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) विभाग की ओर से नोटिस जारी किए गए थे जबकि प्रोफेशनल जीएसटी के दायरे में नहीं आते हैैं। फिर भी इन्हें सर्विस प्रोवाइडर मानते हुए आयकर रिटर्न के दौरान दर्शाई गई आय को टैक्स के दायरे में माना गया है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:44 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:44 AM (IST)
अलीगढ़ में 600 डाक्टर व वकीलों को सीजीएसटी के नोटिस, जानिए क्‍या है मामला
विभाग ने जवाब दाखिल न करने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की तैयारी भी कर ली है।

अलीगढ़, मनोज जादोन। इन दिनों वकील व डाक्टर तनाव में हैं। इन्हें सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) विभाग की ओर से नोटिस जारी किए गए थे, जबकि प्रोफेशनल जीएसटी के दायरे में नहीं आते हैैं। फिर भी इन्हें सर्विस प्रोवाइडर मानते हुए आयकर रिटर्न के दौरान दर्शाई गई आय को टैक्स के दायरे में माना गया है। हालांकि, यह विभाग की ओर से बड़ी चूक है। सीए की शरण में गए इन लोगों को दस्तावेज जुटाने में पसीना छूट रहा है। विभाग ने जवाब दाखिल न करने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की तैयारी भी कर ली है।

यह है मामला 

सीजीएसटी विभाग के मंडल मुख्यालय में एटा, कासगंज, हाथरस व अलीगढ़ रेंज हैं। अलीगढ़ में दो रेंज हैं। इन रेंजों के अधीक्षकों को थर्ड पार्टी मानते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सेंट्रल बोर्ड इनडायरेक्ट टैक्सेज कस्टम (सीबीआइसी) को दाखिल किए गए रिटर्न (आयकर व टीडीएस) से जुटाया गया डाटा उपलब्ध कराया है। यह डाटा आयकर अधिनियम 26 एएस के तहत दिया गया है। इस प्रक्रिया के तहत सेल आफ सर्विस या सेल आफ गुड्स के आधार पर कर अधीक्षक जांच करते हैं। इसके बाद डिप्टी कमिश्नर व असिस्टेंट कमिश्नर अधीक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हैं। इस नए वित्तीय वर्ष में करीब 600 डाक्टर व वकीलों को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें अधिकांश डाक्टर हैं। इस माह के अंत तक नोटिस का जवाब नहीं दिया तो इन पर शिकंजा कसना तय है। कारण बताओ नोटिस की अनदेखी तो और भी भारी पड़ सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार देय कर का 10 फीसद हिस्सा जमा करने पर ही अपील की याचिका स्वीकार की जाएगी।

डाक्टर व वकील (प्रोफेशनल) जीएसटी के दायरे में नहीं आते हैं। मुख्यालय स्तर से मिले डाटा में संदिग्धता के घेरे में आए डाक्टर व वकीलों ने अपनी आय को सर्विस प्रोवाइडर के रूप में दर्शाया है। जिन्हें भी नोटिस मिले हैं, वे डाक्टर अपना पंजीकरण, प्रमाणपत्र व अधिवक्ता बार काउंसिल का सर्टिफिकेट जमा करें। इसके साथ आइटीआर, लास अकाउंट, कंप्यूटेशन चार्ज व 26 एएस के साथ बैलेंस सीट जमा करा दें, ताकि केस खत्म किया जा सके। जवाब दाखिल न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। फिर भी लापरवाही की तो और भी शिकंजा कसा जाएगा।

प्रभाकर शर्मा, अधीक्षक, अलीगढ़ रेंज वन, सीजीएसटी

मेरे आधा दर्जन डाक्टर क्लाइंट को सीजीएसटी विभाग ने नोटिस जारी किए हैं। उन पर लाखों रुपये टैक्स की देनदारी दर्शाई है, जबकि प्रोफेशनल जीएसटी के दायरे में नहीं आते हैैं। पहले इन्होंने अपने स्तर से मामले को निपटाने का प्रयास किया था। बार-बार चक्कर लगाने के बाद जब सुनवाई नहीं हुई, तब मेरे पास आए। अब इन्हें दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। 30 सितंबर के बाद कारण बताओ नोटिस जारी करने की जानकारी दी है। इससे मुश्किल और बढ़ जाएगी। अपील में 10 फीसद टैक्स जमा करने के बाद ही याचिका स्वीकार होती है।

अवन कुमार ङ्क्षसह, सीए

--------

chat bot
आपका साथी