अलीगढ़ में साहिबाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिग शुरू

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को सैनिटरी पैड भी बांटे गए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 02:13 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 02:13 AM (IST)
अलीगढ़ में साहिबाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिग शुरू
अलीगढ़ में साहिबाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिग शुरू

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : परिवार की जिम्मेदारियों के बीच खुद को भूल चुकीं तमाम महिलाएं सर्वाइकल कैंसर की चपेट में हैं। ज्यादातर मामलों में शुरुआती जांच तक नहीं हो पाती है, इससे बीमारी गंभीर हो जाती है। सर्वाइकल कैंसर का पता लगाने के लिए स्क्रीनिग बहुत जरूरी है। यह बात सीएमओ डॉ. बीपीएस कल्याणी ने सोमवार को पला साहिबाबाद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित जागरूकता शिविर में कही। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिग का शुभारंभ भी किया।

सीएमओ डॉ. कल्याणी ने कहा कि जिला अस्पताल के बाद इसी स्वास्थ्य केंद्र पर यह सुविधा मिलेगी। शुरुआती दौर में जांच हो जाए तो क्रायोथेरेपी की मदद से इस कैंसर से बचा जा सकता है। इसके लिए दीनदयाल अस्पताल में संपूर्णा क्लीनिक संचालित है। राजमाता हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. जया शर्मा ने 26 महिलाओं की स्क्रीनिग की। उन्होंने बताया कि बच्चेदानी का कैंसर महिलाओं के लिए चिता का विषय है। ज्यादातर मामलों में जटिलता बढ़ने पर पता चल पाता है। इस कैंसर का इलाज सही समय पर जांच है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशु सक्सेना ने डॉ. जया को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ. अंशु ने कहाकि पला साहिबाबाद पर इसकी शुरुआत होने से क्षेत्र की महिलाओं की जांच आसानी से हो पाएगी। इलाज भी आसान होगा। इस जांच सुविधा के लिए शहर की महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। शिविर में महिलाओं को सैनिटरी पैड बांटे गए। इस मौके पर अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर अकबर खान, क्षेत्र की एएनएम, आशा व कर्मचारी स्टाफ आदि मौजूद रहा ।

chat bot
आपका साथी