नए नियमों के बीच परीक्षा देंगे सीबीएसई परीक्षार्थी, कोरोना काल के चलते विद्यार्थियों ने बदला तैयारी का पैटर्न, जानिए विस्‍तार से Aligarh News

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की परीक्षाएं चार मई से प्रस्तावित हैं। अभी स्कीम जारी नहीं की गई है मगर कोरोना काल के चलते नए नियमों व पाबंदियों के बीच विद्यार्थियों का परीक्षा देना तय हो गया है।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 10:40 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 10:40 AM (IST)
नए नियमों के बीच परीक्षा देंगे सीबीएसई परीक्षार्थी,  कोरोना काल के चलते विद्यार्थियों ने बदला तैयारी का पैटर्न, जानिए विस्‍तार से Aligarh News
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की परीक्षाएं चार मई से प्रस्तावित हैं।

अलीगढ़, जेएनएन। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की परीक्षाएं चार मई से प्रस्तावित हैं। अभी स्कीम जारी नहीं की गई है, मगर कोरोना काल के चलते नए नियमों व पाबंदियों के बीच विद्यार्थियों का परीक्षा देना तय हो गया है। एक कक्ष में अधिकतम 16 विद्यार्थी बैठेंगे। मास्क पहनकर परीक्षा देंगे। कक्ष में प्रवेश से पहले लिक्विड साबुन से हाथ धोएंगे व पानी की बोतल लाएंगे। 

सीबीएसई से संबद्ध स्कूल तो खुल गए। नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी भी बुलाए गए, लेकिन संक्रमण के खौफ के चलते विद्यार्थी कम संख्या में स्कूल आ रहे हैं। स्कूल जाने की बजाय विद्यार्थी आनलाइन पाठ्य सामग्री जुटा रहे हैं।  कोचिंग संस्थानों से जुड़कर आनलाइन माक टेस्ट व सैंपल पेपर से तैयारी कर रहे हैैं। 

आनलाइन शिक्षण सामग्री काफी मौजूद है। माडल पेपर से भी तैयारी हो रही है। माक टेस्ट सीरीज से भी मदद मिल रही है।

कशिश अरोरा, छात्रा

सैंपल पेपर सीबीएसई ने जारी किए हैं। कोङ्क्षचग सेंटर में टेस्ट सीरीज हल कर तैयारी कर रहे हैं। आनलाइन पाठ्य सामग्री जुटाकर पढ़ाई करते हैं।

वैष्णवी अग्रवाल, छात्रा

स्क्रीन पर निगाह लगाने की जरूरत नहीं है, लेकिन आनलाइन काफी पाठ्य सामग्री मिल जाती है। माक टेस्ट सीरीज व सैंपल पेपर हर कर रहे हैं।

पीयूष भारद्वाज, छात्र

विषयवार तैयारी कर रहे हैं। समस्या हो तो स्कूल व कोङ्क्षचग में निदान कर लेते हैं। सैंपल पेपर व आनलाइन सीरीज से तैयारी हो रही है।

अर्पित वाष्र्णेय, छात्र

कोरोना काल के चलते पाबंदियां हैं। कक्षाओं में कम विद्यार्थी बैठाने हैं। परीक्षा का समय कम करने का प्रस्ताव रखा गया है, उस पर सहमति बन जाए।

श्याम कुंतेल, प्रधानाचार्य, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल

chat bot
आपका साथी