CBSE Class X Exam Result: 99.6 फीसद अंकों के साथ डीनू जिला टॉपर Aligarh News

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाईस्कूल परीक्षा 2020 का परिणाम बुधवार को जारी किया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:14 AM (IST)
CBSE Class X Exam Result: 99.6 फीसद अंकों के साथ डीनू जिला टॉपर Aligarh News
CBSE Class X Exam Result: 99.6 फीसद अंकों के साथ डीनू जिला टॉपर Aligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाईस्कूल परीक्षा 2020 का परिणाम बुधवार को जारी किया। जिले में इस साल 10वीं में 7858 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। सभी स्कूलों का सफलता परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जीडी पब्लिक स्कूल की छात्रा डीनू कुमारी ने 99.6 फीसद (500 में 498) अंक हासिल कर जिले में टॉप किया। 

इन स्‍कूलों के स्‍टूडेंट रहे अव्‍वल 

अवर लेडी ऑफ फातिमा (ओएलएफ) सीनियर सेकेंडरी स्कूल के राजुल झा ने 99 फीसद (500 में 495) अंक हासिल दूसरा स्थान पाया। विजडम पब्लिक स्कूल की अनुभा ङ्क्षसघल व कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के आदित्य कुमार ङ्क्षसह 98.8 फीसद (500 में 494) अंकों के साथ संयुक्त रूप से जिले में तीसरे स्थान पर रहे। संत फिदेलिस स्कूल की निहारिका वाष्र्णेय 98.6 फीसद (493) अंकों के साथ जिले में चौथे स्थान पर रहीं। जीडी पब्लिक स्कूल से ङ्क्षप्रसी पटेल व संत फिदेलिस से धानी ङ्क्षसह संयुक्त रूप से जिले में पांचवें पायदान पर रहे।

विद्यार्थियों में खुशी की लहर 

जिले की टॉप-10 सूची में शामिल 26 में सबसे ज्यादा छह-छह विद्यार्थी अवर लेडी ऑफ फातिमा और संत फिदेलिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रहे। जिले के करीब 48 सीबीएसई हाईस्कूल के संस्थानों में लगभग सभी का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। दोपहर एक बजे के बाद जारी हुए परिणाम के बाद सफल विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। अपने-अपने स्कूल पहुंचकर विद्यार्थियों ने गुरुजनों का आशीष लिया व एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।

डीनू को यूपी टॉप-3 की बधाई

जीडी पब्लिक स्कूल की ङ्क्षप्रसिपल डॉ. पायल ङ्क्षसह व विद्यार्थियों ने टॉपर छात्रा डीनू कुमारी को यूपी टॉप-3 होने की बधाई भी दी। सीबीएसई ने राज्यवार सूची जारी नहीं की है, मगर सीबीएसई पैटर्न के आधार पर डीनू को यूपी में तीसरे पायदान पर माना गया। 100 फीसद वाला विद्यार्थी एक नंबर पर, 99.8 फीसद वाला दूसरे नंबर और 99.6 फीसद वाला तीसरे पायदान पर रहेगा, इस आधार पर डीनू को यूपी टॉप-3 की बधाई दी गई। सीबीएसई जिला कोऑर्डिनेटर आरती निगम ने बताया कि सीबीएसई ने स्टेट टॉपर की लिस्ट जारी नहीं की है। डीनू तीसरे नंबर पर हो सकती है अगर 99.7 किसी की रैंक न हो।

chat bot
आपका साथी