Hathras case : अहम सुराग की तलाश में CBI, बार बार आरोपितों से कर रही पूछताछ

हाथरस में डेरा जमाए सीबीआइ की टीम बार आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। हाथरस कांड की विवेचना कर रही सीबीआइ की टीम चौथी बार जेल पहुंचकर पूछताछ कर चुकी है। करीब साढ़े चार घंटे रुकी।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 02:52 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:52 PM (IST)
Hathras case : अहम सुराग की तलाश में CBI, बार बार आरोपितों से कर रही पूछताछ
हाथरस में डेरा जमाए सीबीआइ की टीम बार आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

अलीगढ़, जेएनएन : हाथरस में डेरा जमाए सीबीआइ की टीम बार आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।   हाथरस कांड की विवेचना कर रही सीबीआइ की टीम चौथी बार जेल पहुंचकर पूछताछ कर चुकी है। करीब साढ़े चार घंटे रुकी। चारों आरोपितों से पूछताछ की। आरोपित संदीप से सबसे ज्यादा देर बात की गई। टीम के चार बार आने से ये कयास तेज हो गए हैं कि  टीम कभी भी फिर से जेल आ सकती है। हालांकि एक टीम शुक्रवार को ए क टीम दोपहर में हाथरस के  गांव बूलगढ़ी पहुंची हुई है।

 मृतका की 28 सितंबर को हुई थी मौत
हाथरस के बूलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को हमले के बाद युवती को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। यहां 27 सितंबर तक इलाज चला। 28 को मौत हो गई। इस मामले में चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसकी विवेचना सीबीआइ कर रही है। सबसे पहले सोमवार को सीबीआइ की टीम पहली बार जेल में आई थी और सात घंटे आरोपितों से पूछताछ की। बुधवार को सीबीआइ की दो टीम दोबारा जेल पहुंचीं। गुरुवार को फिर से दो सदस्यीय टीम दोपहर 12 बजे जेल पहुंची। टीम ने आरोपितों के बयान लिए। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आलोक ङ्क्षसह ने बताया कि टीम चौथी बार जेल आई थी। करीब साढ़े चार घंटे आरोपितों से पूछताछ कर लौट गई। 
 
chat bot
आपका साथी