अलीगढ़ में नशे में लोगों पर कार चढ़ाने वालों को मुचलके पर छोड़ा

ृरामघाट रोड पर देररात कार सवारों का उत्पात बाइक को घसीटा नगर निगम के इंजीनियर समेत तीन लोग घायल मुकदमा दर्ज।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 08:36 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 08:36 PM (IST)
अलीगढ़ में नशे में लोगों पर कार चढ़ाने वालों को मुचलके पर छोड़ा
अलीगढ़ में नशे में लोगों पर कार चढ़ाने वालों को मुचलके पर छोड़ा

जासं, अलीगढ़ : क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड पर सोमवार रात कार सवार युवकों ने नशे में उत्पात मचाया था। नगर निगम के इंजीनियर व दो कर्मचारियों पर कार चढ़ा दी, फिर पार्षद की बाइक को सौ मीटर घसीटते ले गए थे। मेडिकल में दोनों के नशे में होने की पुष्टि हुई है। मंगलवार दोपहर तक तहरीर न आने पर पुलिस ने दोनों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया था। कार को कब्जे में ले लिया था। देर शाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

सोमवार रात रामघाट रोड पर गांधी आई हास्पिटल के बाहर शौचालय में सफाई का काम चल रहा था। यहां पार्षद पुष्पेंद्र जादौन के साथ नगर निगम के एई अतर सिंह, जेई संजय सिंह, टीएस राजेश गुप्ता व अन्य कर्मचारी खड़े थे। क्वार्सी चौराहे की तरफ से क्रेटा कार (डीएल7सीक्यू 8633) आई। पहले अतर सिंह पर कार चढ़ा दी। फिर कर्मचारी हैदर व ड्राइवर सोनवीर को चपेट में ले लिया। इंजीनियर की कार को टक्कर मार दी। फिर सड़क किनारे खड़ी पार्षद पुष्पेंद्र की बाइक को घसीटते हुए टीआर ग‌र्ल्स कालेज तक ले आए। डिवाइडर से टकराकर कार रुक पाई। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मंगलवार दोपहर को दोनों को मेडिकल कराने के बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया। इंस्पेक्टर छोटेलाल ने बताया कि मंगलवार शाम नगर निगम के वाहन के चालक सोनवीर की तरफ से तहरीर मिली है। इसके आधार पर रोहित निवासी जयगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कार में रोहित का जीजा शैंकी निवासी दिल्ली भी सवार था, कार रोहित चला रहा था।

chat bot
आपका साथी