अलीगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में चार लाख तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी

एक दावेदार अधिकतम चार सेट कर सकेगा जमा 26 को नामांकन तीन दिन में एक भी नामांकन पत्र की बिक्री नहीं 17 से हुई थी शुरुआत।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:56 PM (IST)
अलीगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में चार लाख तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी
अलीगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में चार लाख तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं। गुरुवार से नामांकन पत्रों बिक्री शुरू हो चुकी है। अभी तक एक भी नामांकन पत्र नहीं बिका है। 25 जून अंतिम तिथि है। अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी अधिकतम चार लाख रुपये तक खर्च कर सकेगा। 26 जून को नामांकन पत्र दाखिल होंगे। तीन जुलाई को मतदान व मतगणना होगी।

डीएम ने बताया कि कलक्ट्रेट में चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी। डीएम कोर्ट के कक्ष संख्या सात को इसके लिए आरक्षित किया गया है। इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित है। किसी भी वर्ग की महिला चुनाव लड़ सकती है। सामान्य वर्ग की महिला के लिए नामांकन पत्र की कीमत 1500 रुपये है। जमानत राशि के तौर पर 10 हजार रुपये जमा करने होंगे। अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए 750 रुपये का नामांकन पत्र है। जमानत के तौर पर पांच हजार रुपये लगेंगे। नामांकन पत्र के साथ एक प्रस्तावक व अनुमोदक अनिवार्य है। यदि कोई जिला पंचायत सदस्य मतदान के लिए निरक्षरता, दृष्टिबाधा या अन्य अशक्तता के कारण साथी की मांग करता है तो 48 घंटे पहले आवेदन करना होगा। इसके लिए सीएमओ कार्यालय से प्रमाणपत्र भी लेना होगा। सहायक की उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। प्रत्याशी अधिकतम चार सेट जमा करा सकेगा। जमानत राशि एक बार ही लगेगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कार्यक्रम

- नामांकन 26 जून (सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक)।

- नामांकन पत्रों की जांच 26 जून (दोपहर तीन से कार्य समाप्ति तक)।

- नाम वापसी 29 जून (सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक)।

- मतदान तीन जुलाई (सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक)।

- मतगणना तीन जुलाई (दोपहर तीन से कार्य समाप्ति तक)।

chat bot
आपका साथी