रस्म अदायगी तक सिमटा जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों पर कार्रवाई का अभियान जानिए कैसे ? Aligarh News

प्रदेश सरकार ने जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों के खिलाफ अभियान तो चलाया लेकिन वह रस्म अदायगी भर तक ही सिमट कर रह गया। जाति सूचक शब्द लिखे तमाम वाहन धड़ल्ले से सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 02:23 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 02:23 PM (IST)
रस्म अदायगी तक सिमटा जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों पर कार्रवाई का अभियान जानिए कैसे ? Aligarh News
जातिसूचक शब्द लिखे व स्टीकर लगे वाहनों की खूब भरमार देखने को मिल रही है।

अलीगढ़, जेएनएन। शहर के अलावा देहात क्षेत्र में वाहनों पर खान, पंडित, ब्राहमण, ठाकुर, क्षत्रिय, यादव, जाट, गुर्जर आदि जातिसूचक शब्द लिखे व स्टीकर लगे वाहनों की खूब भरमार देखने को मिल रही है। एेसे वाहनों को बिना किसी रोक-टोक के सड़कों पर फर्राटा भरते देखा जा सकता है। अब इन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है।प्रदेश सरकार ने जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों के खिलाफ अभियान तो चलाया लेकिन वह रस्म अदायगी भर तक ही सिमट कर रह गया। जाति सूचक शब्द लिखे तमाम वाहन धड़ल्ले से सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं। इससे सरकार के अभियान पर सवालिया निशान लग रहे हैं। अपर परिवहन आयुक्त के आदेश पर फरवरी माह में अलीगढ़ मंडल में वाहन नंबर प्लेट को छोड़कर अन्य किसी तरह का कुछ भी लिखा होने व जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान व उन्हें जब्त करने की कार्रवाई को अभियान चलाया गया था।

धड़ल्ले से दौड़ रहे वाहन

शहर के अलावा देहात क्षेत्र में वाहनों पर खान, पंडित, ब्राहमण, ठाकुर, क्षत्रिय, यादव, जाट, गुर्जर आदि जातिसूचक शब्द लिखे व स्टीकर लगे वाहनों की खूब भरमार देखने को मिल रही है। एेसे वाहनों को बिना किसी रोक-टोक के सड़कों पर फर्राटा भरते देखा जा सकता है। अब इन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है।

दो दिन में ही सिमटा अभियान

नाम लिखे व जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई को महज दो दिन तक ही अभियान चल सका। इस दौरान मात्र 42 वाहनों पर चालान व जुर्माने की कार्रवाई कर संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों ने अपनी पीठ थपथपा ली। इसके बाद अभियान को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

- जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों के खिलाफ फिर से अभियान छेड़कर कार्रवाई की जाएगी। - फरीदउद्​दीन, आरटीओ प्रवर्तन

- ऐसे वाहनों की धरपकड़ को आरटीओ के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा। - सतीश चंद्र, एसपी ट्रैफिक

chat bot
आपका साथी