ईटों के कोर्ट पर दिखा रहे बास्केटबॉल में हुनर

ाध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कराई जा रही खेलकूद प्रतियोगिताओं में व्यवस्थाएं ठीक नहीं रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 07:58 AM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 07:58 AM (IST)
ईटों के कोर्ट पर दिखा रहे बास्केटबॉल में हुनर
ईटों के कोर्ट पर दिखा रहे बास्केटबॉल में हुनर

अलीगढ़ : माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कराई जा रही खेलकूद प्रतियोगिताओं में कॉलेज संचालक खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यहां तक कि खिलाड़ियों को बास्केटबॉल कोर्ट भी वो मुहैया हो रहा है, जहां ईंटें लगी हुई हैं। इसमें गिरने पर खिलाड़ी गंभीर चोटिल हो सकता है। इसकी जानकारी होने के बाद भी व्यवस्थाएं सही नहीं की गई। इससे खिलाड़ियों में रोष देखा गया। खिलाड़ियों का कहना ता कि व्यवस्थाएं तो दुरुस्त करनी चाहिए। गुरुवार को बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज में माध्यमिक विद्यालयी जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता कराई गई। उद्घाटन प्रधानाचार्य अंबुज जैन व खेल सचिव माध्यमिक डॉ. विपिन वाष्र्णेय ने कराया। इसमें मात्र चार, डीएस इंटर कॉलेज, बाबूलाल जैन कॉलेज, हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज व गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज की टीमों ने भाग लिया।

सीनियर बालक वर्ग के फाइनल में बाबूलाल जैन कॉलेज ने डीएस की टीम को 42-17 से हराकर चैंपियन का खिताब जीता। सबजूनियर वर्ग में भी बाबूलाल जैन कॉलेज, डीएस को 14-10 से हराकर विजेता बना। जिला खेल प्रभारी आइडी वर्मा ने बताया कि पूर्व में हुई बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में रतनप्रेम डीएवी कॉलेज व टीकाराम कॉलेज की मात्र दो टीमों ने ही प्रतिभाग किया था। डीआइओएस डॉ. धर्मेद्र शर्मा ने कहा कि हर कॉलेज को कम से कम दो खेलों में अपनी टीमों को प्रतिभाग कराना अनिवार्य है। प्रतियोगिताओं में रुचि न लेने वाले कॉलेज संचालकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इस दौरान मेजबान कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी राजेश प्रकाश गुप्ता, प्रदीप पाराशर, राजकुमार, राजेश प्रकाश गुप्ता, दिनेश गौड़, नितेश, शशाक वाष्र्णेय, हर्ष कुमार, गुलाब सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी