थैलेसीमिया पीड़ित बच्‍चों के लिए मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर आज Aligarh news

आमजन से अपील है कि स्वयं या अपने सहियोगियों के साथ अधिक से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान कर थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की जिंदगी बचाने में अपना सहयोग दें। अध्यक्ष विनय शर्मा व सचिव अंकुर गुप्ता ने लोगों से रक्तदान शिविर में पहुंचना का आह्वान किया है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:31 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:34 AM (IST)
थैलेसीमिया पीड़ित बच्‍चों के लिए मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर आज  Aligarh news
25 जुलाई को मेडिकल कालेज में सुबह नौ बजे से एक बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।।

अलीगढ़, जेएनएन।  थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को माह में दो से तीन बार रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में उन्हें रक्त की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे बच्चों के लिए थैलेसीमिया सोसायटी व खुशियों की हेल्पलाइन संस्था की ओर से 25 जुलाई को मेडिकल कालेज में सुबह नौ बजे से एक बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिंदगी बचाने में मदद करने की अपील

आमजन से अपील है कि स्वयं या अपने सहियोगियों के साथ अधिक से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान कर थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की जिंदगी बचाने में अपना सहयोग दें। अध्यक्ष विनय शर्मा व सचिव अंकुर गुप्ता ने लोगों से रक्तदान शिविर में पहुंचना का आह्वान किया है।

chat bot
आपका साथी