Black Fungus Infection: नहीं होगा ब्लैक फंगस, इन चीजों का रखना होगा ख्याल Aligarh News

एक ऐसा फंगल इंफेक्शन जो नाक से शुरू होकर आंखो तक फैलता है। पोस्ट कोविड व पहले से अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को इस फंगस का खतरा सबसे अधिक है। विशेषज्ञों के अनुसार छोटी-छोटी सावधानी बरतकर इससे बचा जा सकता है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 02:14 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 02:14 PM (IST)
Black Fungus Infection: नहीं होगा ब्लैक फंगस, इन चीजों का रखना होगा ख्याल Aligarh News
एक ऐसा फंगल इंफेक्शन जो नाक से शुरू होकर आंखो तक फैलता है।

अलीगढ़, जेएनएन। म्यूकरमायकोसिस या ब्लैक फंगस। एक ऐसा फंगल इंफेक्शन जो नाक से शुरू होकर आंखो तक फैलता है। पोस्ट कोविड व पहले से अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को इस फंगस का खतरा सबसे अधिक है। विशेषज्ञों के अनुसार छोटी-छोटी सावधानी बरतकर इससे बचा जा सकता है। इसलिए धूल वाली जगहों पर मास्क पहनकर रहें। मिट्टी, काई या खाद जैसी चीजों के नजदीक जाते वक्त जूते, ग्लव्स, फुल स्लीव्स शर्ट और ट्राउजर पहनें। साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। डायबिटीज पर कंट्रोल, इम्यूनोमाड्यूलेटिंग ड्रग या स्टेरायड का कम से कम इस्तेमाल कर इससे बचा जा सकता है। 

ये है ब्लैक फंगस

इंडियन काउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार ब्लैक फंगस यानि म्यूकोरमाइकोसिस एक फंगल इंफेक्शन है, जिसका कारण एक फफूंद है। यह शरीर में बहुत तेजी से फैलता है। इसका असर नाक, आंख, दिमाग, फेफड़ें या फिर स्किन पर भी हो सकता है। इस बीमारी में कई लोगों की आंखों की रोशनी तक चली जाती है, वहीं कुछ मरीजों के जबड़े और नाक की हड्डी गल जाती है। 

लक्षण दिखते ही उपचार जरूरी 

एसीएमओ डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि कोरोना के मरीजों को ज्यादा खतरा म्यूकोरमाइकोसिस आम तौर पर उन लोगों को तेजी से अपना शिकार बनाता है, जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है। कोरोना के दौरान या फिर ठीक हो चुके मरीजों का इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर होता है, इसलिए वह आसानी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। खासतौर से कोरोना के जिन मरीजों को डायबिटीज है। शुगर लेवल बढ़ जाने पर उनमें म्यूकोरमाइकोसिस खतरनाक रूप ले सकता है। कोविड के रोगियों में अगर बार-बार नाक बंद होती हो या नाक से पानी निकलता रहे, गालों पर काले या लाल चकत्ते दिखने लगें, चेहरे के एक तरफ सूजन हो या सुन्न पड़ जाए, दांतों और जबड़े में दर्द, कम दिखाई दे या सांस लेने में तकलीफ हो तो यह ब्लैक फंगस हो सकता है। ऐसी अवस्था में तुरंत डाक्टर से संपर्क करना चाहिए। 

लक्षण :

- नाक में दर्द हो, खून आए या नाक बंद हो जाए 

- नाक में सूजन आ जाए

- दांत या जबड़े में दर्द हो या गिरने लगें

- आंखों के सामने धुंधलापन आए या दर्द हो, बुखार हो 

- सीने में दर्द, बुखार, सिर दर्द,खांसी,सांस

chat bot
आपका साथी