अलीगढ़ में ट्रक से टकराई बाइक, तीन मजदूरों की मौत

जवां क्षेत्र में सीडीएफ पुलिस चौकी के पास देर रात हादसा भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा चालक फरार।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 01:19 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 01:19 AM (IST)
अलीगढ़ में ट्रक से टकराई बाइक, तीन मजदूरों की मौत
अलीगढ़ में ट्रक से टकराई बाइक, तीन मजदूरों की मौत

जासं, अलीगढ़ : जवां क्षेत्र के अनूपशहर रोड पर गुरुवार देर रात सीडीएफ पुलिस चौकी, छेरत के पास ट्रक से टकराकर बाइक सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई। इनमें दो लोग फर्रुखाबाद व एक एटा का था। जवां की सीडीएफ चौकी इंचार्ज मोनवीर मलिक ने बताया कि छेरत स्थित नर्सरी पर फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज के गांव पपड़ी निवासी 25 वर्षीय अखिलेश कुमार व 27 वर्षीय साजिद मजदूरी करते थे। इनके साथ एटा के कोतवाली देहात के गांव लालगढ़ी निवासी 28 वर्षीय सौरभ भी काम करता था। तीनों युवक बाइक से रात करीब 10 बजे खाना लेने पास के ही ढाबे पर जा रहे थे। छेरत में सीडीएफ पुलिस चौकी के पास सड़क किनारे खड़े सीमेंट से भरे ट्रक से इनकी बाइक टकरा गई। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक पर सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। हादसे की खबर पर स्वजन अलीगढ़ के लिए चल पड़े थे।

.....

अकराबाद क्षेत्र में चौकीदार की

किसी वाहन की टक्कर से मौत

अकराबाद क्षेत्र में गांव खानगढ़ी के पास बुधवार रात किसी वाहन की टक्कर से बाइक सवार चौकीदार की मौत हो गई। एटा के निधौली कलां निवासी 30 वर्षीय जगवीर सिंह देहलीगेट के घुडि़याबाग स्थित फैक्ट्री में चौकीदारी करते थे। देर शाम जगवीर बाइक से अपने गांव जा रहे थे। खानगढ़ी के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जगवीर दो बच्चों के पिता थे। थाना महुआखेड़ा क्षेत्र में कैंटर की टक्कर से ट्रैक्टर सवार पांच लोग घायल हो गए। हरदुआगंज के कस्बा जलाली निवासी आकाश हलवाई हैं। देर रात वे कस्बा अकराबाद से शादी समारोह में काम कर साथी अतरौली के शिवपुरी निवासी रहीश, अकराबाद के बहादुरगढ़ी निवासी रमेश पाल, देशराज व जलाली निवासी नेत्रपाल के साथ ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे। महुआखेड़ा क्षेत्र में कैंटर ने टक्कर मार दी। पांचों लोग घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी