Amrit Festival : भाषण प्रतियोगिता में भूपेंद्र प्रथम, राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिनिधित्‍व

नेहरू युवा केंद्र अलीगढ द्वारा देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्यारेलाल भवन डीएस डिग्री कॉलेज में हुआ। आरके वर्मा प्रधानाचार्य डीएस डिग्री कॉलेज ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:01 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:04 PM (IST)
Amrit Festival : भाषण प्रतियोगिता में भूपेंद्र प्रथम, राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिनिधित्‍व
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता अपने पुरस्‍कार के साथ।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। नेहरू युवा केंद्र अलीगढ द्वारा देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्यारेलाल भवन डीएस डिग्री कॉलेज में हुआ। आरके वर्मा प्रधानाचार्य, डीएस डिग्री कॉलेज ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी एवं लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक महीपाल सिंह सभी का स्‍वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रिंस प्रताप सिंह ने किया। 

राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव एवं गणतंत्र दिवस 2022 समारोह के एक भाग के रूप में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा विकासखंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र अलीगढ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में जिले के हर विकासखंड से चयनित युवा वक्ताओं ने भाग लिया व ओजस्वी विचार व्यक्त किए।

आयोजन का मकसद युवाओं के भावों एवं विचारों का प्रकटीकरण

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र अलीगढ की जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकासखंड स्तर से लगाकर राष्ट्रीय स्तर तक की यह प्रतियोगिता दरअसल युवाओं अंदर घुमड़ रहे भावों एवं विचारों का प्रकटीकरण इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य है। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ सुनीता गुप्ता (एनएसएस विभाग), डॉ रेनू सिंघल (हेड रसायन विभाग) एवम राजीव अग्रवाल (जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब) शामिल रहे। भाषण प्रतियोगिता में सभी विकास खंडों के प्रतिभागियों के बीच से भूपेंद्र कुमार को प्रथम स्थान, चैतन्य वार्ष्णेय को द्वितीय स्थान तथा अनुपम गुप्ता को तृतीय स्थान मिला । प्रथम विजेता को पाँच हजार, द्वितीय को दो हजार, तृतीय को एक हजार की राशि व प्रमाण पत्र और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए गये। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम भूपेंद्र कुमार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर सभी विकास खण्डों के स्वयंसेवक रवी कुमार, विनय कुमार, कु प्रीति, कु ललिता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी