भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा, दबंग-गुंडों के डर से यूपी से पलायन कर रहा है एससी वर्ग

आजाद समाज पार्टी (आसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने दावा किया है कि प्रदेश में आए दिन लूट-हत्याएं हो रही हैं। एससी वर्ग दबंग व गुंडों के निशाने पर है। यह तबका उन पर हो रहे अत्याचारों से डरा व सहमा हुआ है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:00 PM (IST)
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा, दबंग-गुंडों के डर से यूपी से पलायन कर रहा है एससी वर्ग
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने दावा किया है कि अत्याचारों से डरा व सहमा हुआ है।

 अलीगढ़, जेएनएन। आजाद समाज पार्टी (आसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने दावा किया है कि प्रदेश में आए दिन लूट-हत्याएं हो रही हैं। एससी वर्ग दबंग व गुंडों के निशाने पर है। यह तबका उन पर हो रहे अत्याचारों से डरा व सहमा हुआ है। पुलिस रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करती। जिले के अकराबाद क्षेत्र में किशोरी की हत्या कर दी गई है। 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस स्तर से इस घटना का पर्दाफाश नहीं किया गया है। पार्टी की पीड़ितों के प्रति पूरी सहानूभूति है। इन्हें न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाना पड़े तो हम जाएंगे।

नाकामी छिपा रही सरकार

चंद्रखेखर आजाद गुरुवार को अपने तमाम समर्थकों के साथ अलीगढ़ पहुंचे। नगला मानसिंह स्थित पार्टी कार्यालय पर उन्होंने मीडिया से कहा कि भाजपा सरकार की कथनी व करनी दोनों में ही अंतर है। प्रदेश में गुंडो व दबंगों का बोल बाला है। गरीब, किसान व मजदूरों की कोई सुनने वाला नहीं है। हाथरस जिले के गांव बूलगढ़ी में एक युवती को दंबगों ने अपना शिकार बनाया था। पीड़ित बेटी के स्वजन के प्रति जब सहानुभूति का सैलाव उमड़ा था, तब सरकार ने अपनी नाकामियों को छिपाने व झूठी बाहवाही लूटने का काम किया था। विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार को घेरने के लिए गांव में कूच किया, तब प्रदेश सरकार की ओर से पीड़ित स्वजन के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व एक आवास देने की घोषणा की थी। मगर आजतक इन तीनों घोषणाओं में से एक को भी पूरा नहीं किया गया।

अकराबाद घटना का पर्दाफाश नहीं होने तक जिले में डालेंगे डेरा

आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्र शेखर आजाद का काफिला घंटाघर स्थित आंबेडकर पार्क भी पहुंचा। यहां उन्होंने अकराबाद क्षेत्र में नौ सितंबर को हुई किशोरी की हत्या के बाद घटना के राजफाश को लेकर धरने पर बैठे स्वजन से मुलाकात की। इस दौरान किशोरी के स्वजन उनके सामने फफक- फफक कर रो पड़े। पार्टी की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य चौ. महेंद्र सिंह ने सारी घटना के बारे में जानकारी देते हुए जुल्म की दांस्ता सुनाई। उन्होंने पुलिस पर पीड़ित परिवार के साथ अमानवीय व्यवहार करने का भी आरोप लगाया । चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमने अपनी बहन को खोया है, स्वजन के साथ अन्याय किया जा रहा है। इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने घटना का राजफाश न होने तक अलीगढ़ एसएसपी दफ्तर पर धरना देने का एलान किया। इसके बाद आजाद हाथरस के बूलगढ़ी में पीड़ित स्वजन से मुलाकात करने को रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी