किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन Aligarh news

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. हरपाल सिंह ने कहा कि दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है। डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। किसानों की दुगनी आय करने का वादा करने वाली सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 11:39 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 11:40 AM (IST)
किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन Aligarh news
किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम कुलदेव सिंह को सौंपा।

अलीगढ़, जेएनएन : भारतीय किसान यूनियन (हरपालगुट) ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम कुलदेव सिंह को सौंपा। 

कृषि कानून वापस लेने की मांग :ज्ञापन में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बनाए तीनों कृषि कानून को वापस लेने, विद्युत विभाग को प्राइवेट सेक्टर में न दिए जाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी का कानून बनाने, निराश्रित पशुओं से किसानों की फसल को बचाने के लिए व्यवस्था करने, नलकूप संयोजन का ग्रामीण बिजली के रेट पर बिल देने की मांग की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. हरपाल सिंह ने कहा कि दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है। डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। रसोई गैस की कीमत भी बढ़ा दी गई हैं। किसानों की दुगनी आय करने का वादा करने वाली सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। किसान, मजदूर, गरीब, आम जनता सभी महंगाई से की मार झेल रहे हैं।   

पांच मार्च को टप्‍पल में महापंचायत : उन्होंने कहा कि पांच मार्च को टप्पल में होने वाली महापंचायत में इगलास क्षेत्र से किसान जाएंगे। इस मौके पर राधेश्याम सिंह, ऊदल सिंह, सबरजीत, महीलाल, राजकिशोर, नेत्रपाल, होतीलाल, विक्रम सिंह, सत्यवीर सिंह, उमा चौधरी आदि थे।

chat bot
आपका साथी