Siddhpeeth Temple Shri Sai Baba : श्री साई बाबा के 21वें स्थापना दिवस पर लगेगा निशुल्‍क चिकित्‍सा शिविर Aligarh News

सिद्धपीठ मंदिर श्री साई बाबा के 21वें स्थापना दिवस पर भजन-कीर्तन गूंजेंगे। तीन दिनों तक धार्मिक आयोजन होंगे। मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष धर्म प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि गुुरुवार को मंदिर में शाम चार बजे से विशाल साई भंजन सध्या आयोजित की गई है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:40 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:40 AM (IST)
Siddhpeeth Temple Shri Sai Baba : श्री साई बाबा के 21वें स्थापना दिवस पर लगेगा निशुल्‍क चिकित्‍सा शिविर Aligarh News
निःशुल्क मेडिकल शिविर लगाया जाएगा। इसमें नेत्र परीक्षण, दांतो का चेकअप आदि की जांच होगी।

अलीगढ़, जेएनएन। सारसौल स्थित सिद्धपीठ मंदिर श्री साई बाबा के 21वें स्थापना दिवस पर भजन-कीर्तन गूंजेंगे। तीन दिनों तक धार्मिक आयोजन होंगे। मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष धर्म प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि गुुरुवार को मंदिर में शाम चार बजे से विशाल साई भंजन सध्या आयोजित की गई है। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक राम और श्याम प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही रविवार को निःशुल्क मेडिकल शिविर लगाया जाएगा। इसमें नेत्र परीक्षण, दांतो का चेकअप, डायविटीज, हृदय रोग आदि की जांच होगी।

सिद्धपीठ मंदिर श्री साई बाबा के 21वें स्थापना दिवस पर भजन-कीर्तन गूंजेंगे। तीन दिनों तक धार्मिक आयोजन होंगे। मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष धर्म प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि गुुरुवार को मंदिर में शाम चार बजे से विशाल साई भंजन सध्या आयोजित की गई है। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक राम और श्याम प्रस्तुति देंगे। शुक्रवार को सुबह कांकड़ आरती, दुग्धाभिषेक, 108 नामावली हवन, श्री साई सच्चरित्र पाठ व प्रसाद वितरण किया जायेगा।

निशुल्‍क चिकित्‍सा शिविर

रविवार को निःशुल्क मेडिकल शिविर लगाया जाएगा। इसमें नेत्र परीक्षण, दांतो का चेकअप, डायविटीज, हृदय रोग आदि की जांच होगी। राजकुमार गुप्ता, रविप्रकाश अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, पंकज धीरज, राजा राजानी, रमन गोयल आदि थे।

नारायणा एकेडमी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

नारायण एकेडमी के विद्यार्थियों ने जेईइ मेंस की परीक्षा में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए पिछले सालों की भांति उत्कृट प्रदर्शन किया है। एकेडमी के पांच बच्चों ने आल इंडिया में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसमें गौरव दास, के सरानया, एम आदर्श रैडी, पी वीरा और राहुल नायडू शामिल हैं। इनके अलावा अलीगढ़ संस्थान में अध्ययनरत अंश मिश्रा 99.48, नवधा 99.46,निखिल अग्रवाल 99.42, आयुष वाष्र्णेय 99.40, अरयान कौशिक 99.23, नमन 98.96, यशर्थ सिंह 99.30 ने परीक्षा में 99 प्रतिशत के करीब

एटीए स्टोर प्राप्त किया है। एकेडमी के निदेशक मनीश कुमार झा के अनुसार कड़ी मेहनत आैर उचित मार्गदर्शन का यह नतीजा है। संस्थान के बच्चाें में आगामी परीक्षाआें में बेहतरीन प्रदर्शन की होड़ लगी है । इस प्रदर्षन से स्टाफ भी खुश है।

chat bot
आपका साथी