यूं ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे..

धर्म-कर्म - श्री साई चरित्र कथा और भजन संध्या में जमकर झूमे श्रद्धालु - दिल्ली से आए कलाकारों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Dec 2017 02:11 AM (IST) Updated:Tue, 26 Dec 2017 02:11 AM (IST)
यूं ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे..
यूं ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे..

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : श्री साई सेवा समिति शताब्दी वर्ष के मौके पर गूलर रोड मंत्रणा गेस्ट हाउस में आयोजित दो दिवसीय साई चरित्र पाठ व भजन संध्या का समापन सोमवार को हुआ। सक्सेना बंधु की टीम व दिल्ली से आए कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति से समा बांध दिया।

शुभारंभ अनिल अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि प्रशात सिंघल, महक सिंघल, विशिष्ट अतिथि अशोक सक्सेना ने कलाकारों का स्वागत किया। सक्सेना बंधु टीमके कलाकार सुरेंद्र सक्सेना व अमित सक्सेना ने साई चरित्र का पाठ किया। दिल्ली की कलाकार अपूर्वा ने भजन यूं ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे, तकदीरें बनती हैं बाबा तेरे दर पे. की प्रस्तुति देकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। श्री साई सुमिरन परिवार साहिबाबाद से भावना पंत, राजीव शर्मा, विपिन कुमार, निशु बुंदेला, दीपांशु, राजीव कुमार का सम्मान सीमा गुप्ता व नवीन गोयल ने किया।

देहरादून साई मंदिर के प्रबंधक सुरेश चावला व गाजियाबाद से साई अमृत पत्रिका के संपादक महेंद्र पंडित का भूपेंद्र गुप्ता, प्रमोद गुप्ता ने स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। संचालन अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने किया। कार्यकम में सहसंयोजक भूपेंद्र गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, चिराग अरोरा, दर्शी अरोरा, पूजा गोयल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में साई महिला सभा, साईं मंदिर द्वारिका माई रघुवीर पुरी भी सहयोगी रहे।

chat bot
आपका साथी