Beware: आगरा मथुरा के रास्ते अलीगढ़ आ सकता है टिड्डी दल,अभी खतरा बरकरार

टिड्डियों के हमले का खतरा अभी भी है। हवा के रुख के साथ दल इधर-उधर भटक रहा है। कृषि अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को टिड्डी दल की लोकेशन झांसी थी

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 09:53 PM (IST)
Beware: आगरा मथुरा के रास्ते अलीगढ़ आ सकता है टिड्डी दल,अभी खतरा बरकरार
Beware: आगरा मथुरा के रास्ते अलीगढ़ आ सकता है टिड्डी दल,अभी खतरा बरकरार

अलीगढ़ [जेएनएन]: टिड्डियों के हमले का खतरा अभी भी है। हवा के रुख के साथ दल इधर-उधर भटक रहा है। कृषि अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को टिड्डी दल की लोकेशन झांसी थी। अलीगढ़ में बुलंदशहर के रास्ते टिड्डी दल का पहला हमला हुआ था। तब हरदुआगंज के गांव बरानदी में आम के बाग में बैठ गई थीं। इसके बाद लगातार तीन दिन हमले हुए। टिड्डियों ने कोई खास नुकसान नहीं पहुंचाया।

किसानों ने टिड्डियों को बैठने नहीं दिया

किसानों ने टिड्डियों को खेतों में बैठने नहीं दिया। उप कृषि निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि टिड्डियां हवा के रुख के साथ उड़ रही हैं। आगरा में भी टिड्डी दल पहुंचा था। अब ये दल झांसी में है। हवा का रुख विपरीत दिशा में हुआ तो आगरा, मथुरा के रास्ते टिड्डी दल अलीगढ़ पहुंच सकता है। इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

chat bot
आपका साथी