अलीगढ़ में 22 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, मास्क अनिवार्य, ये है शिडयूल

लखनऊ विवि की नौ अगस्त को होने जा रही बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। बिना मास्क किसी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 09:10 AM (IST)
अलीगढ़ में 22 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, मास्क अनिवार्य, ये है शिडयूल
अलीगढ़ में 22 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, मास्क अनिवार्य, ये है शिडयूल

अलीगढ़ [जेएनएन]: लखनऊ विवि की नौ अगस्त को होने जा रही बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। बिना मास्क किसी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। अलीगढ़ में 22 व हाथरस में एक केंद्र पर परीक्षा होगी।

 नौ अगस्त को है परीक्षा

प्रवेश परीक्षा 29 जुलाई को होनी थी। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की ऑनलाइन मीङ्क्षटग में इसे नौ अगस्त कर दिया गया। विवि ने सेंटरों को फाइनल करने की मशक्कत तेज कर दी। अब यह सूची तैयार हो गई है। सूची में जगह पाए सभी सेंटर राजकीय, एडेड व विवि परिसर के संस्थान हैं। परीक्षा के लिए आंबेडकर विवि ने डॉ. संजीव शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। डॉ. शर्मा ने बताया कि केंद्र पर परीक्षार्थी, व्यवस्थापक समेत हर व्यक्ति को मास्क अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों के बीच छह फीट की दूरी रखी जाएगी। थर्मल स्क्रीङ्क्षनग भी होगी।

कहां कितने परीक्षा केंद्र

आगरा,39

फीरोजाबाद,04 

मथुरा,03

मैनपुरी,05

अलीगढ़,22

एटा,04

कासगंज,03 

हाथरस,01  

chat bot
आपका साथी