Bank Closed : आज से तीन दिन बंद रहेंगे बैंक Aligarh News

अलीगढ़ बैंक संबंधी अगर कोई काम है तो तीन दिन शाखाओं पर कतई न जाए। शुक्रवार से तीन दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे। सोमवार को बैंक यथावत समय सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ग्राहक सेवा के लिए खुलेंगे। चार बजे बैंक सेवाएं पूरी तरह बंद हो जाएगी।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:56 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:56 AM (IST)
Bank Closed : आज से तीन दिन बंद रहेंगे बैंक Aligarh News
बैंक संबंधी अगर कोई काम है, तो तीन दिन शाखाओं पर कतई न जाए।

अलीगढ़, जेएनएन। बैंक संबंधी अगर कोई काम है, तो तीन दिन शाखाओं पर कतई न जाए। शुक्रवार से तीन दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे। सोमवार को बैंक यथावत समय सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ग्राहक सेवा के लिए खुलेंगे। चार बजे बैंक सेवाएं पूरी तरह बंद हो जाएगी। बैंक सुविधा केंद्र शनिवार को खुलेंगे। एटीएम सेवा जारी रहेगी। आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के मंडल सचिव प्रदीप सचान ने बताया है कि 14 मई शुक्रवार को ईद-उल-फितर का आरबीआई की ओर से बैंकों में अवकाश रहेगा। शनिवार को डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कोविड-19 की माहमारी संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए 15 मई को जनता कर्फ्यू के तहत बैंक बंद करने के निर्देश दिए हैं।इस दिन बैंक मित्र अपने सेवाएं देंगे। बैंकों के सुविधा केंद्र खुलेंगे। एटीएम, एप्स, मोबाइल इंटरनेट बैंकिंग सहित अन्य आन लाइन सेवाएं बहाल रहेंगी। 16 मई को साप्ताहिक अवकाश मंगलवार रहेगा।

chat bot
आपका साथी