स्कूटी सवार से बैग व मोबाइल लूटा

चंडौस कस्बे के डांवर रोड निवासी स्कूटी सवार युवक से बाइक पर सवार तीन बदमाश पर्स मोबाइल व बैग लूट कर फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 01:04 AM (IST)
स्कूटी सवार से बैग व मोबाइल लूटा
स्कूटी सवार से बैग व मोबाइल लूटा

अलीगढ़ : चंडौस कस्बे के डांवर रोड निवासी स्कूटी सवार युवक से बाइक पर सवार तीन बदमाश पर्स, मोबाइल व बैग लूट कर फरार हो गए।

पीड़ित हेमंत शर्मा पुत्र विष्णु दत्त शर्मा डांवर रोड स्थित निजी विद्यालय में कार्यरत हैं। बुधवार रात करीब नौ बजे अलीगढ़ से चंडौस लौट रहा था। हेमंत के अनुसार दौरऊ मोड़ से ही एक बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन युवक उसके पीछे चलने लगे। मौका देख दौरऊ पुलिया के निकट उन्होंने स्कूटी के सामने बाइक लगाकर रोक लिया। इसके बाद तीनों ने उसके साथ मारपीट कर बैग, पर्स और मोबाइल छीन लिया। स्कूटी भी छीनने का प्रयास किया तभी पीछे से किसी बाइक सवार के आने पर तीनों बदमाश फरार हो गए। पीड़ित युवक ने कोतवाली चंडौस पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस उसे लेकर घटनास्थल पर पहुंची। वहीं सुबह क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी छत्रपाल सिंह के नलकूप के पास हेमंत से लूटा हुआ बैग पड़ा मिला। बैग से मिले कागजों से मिले फोन नंबर पर काल करके पीड़ित को जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।

चोरी की बाइक समेत दो दबोचे

संसू, इगलास : कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक सहित दो आरोपितों को दबोच लिया। बाइक पर ट्रक का नंबर अंकित था। वहीं एक युवक को तमंचा व कारतूस समेत पकड़ा है। कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया कि बुधवार रात मुख्य चौराहे से पुलिस टीम ने चेकिग के दौरान दो युवकों को अपाचे बाइक के साथ पकड़ा था। बाइक पर अंकित नंबर चेक किया तो वह ट्रक का निकला। दोनों युवकों ने अपने नाम अरुण कुमार पुत्र नाहर सिंह व आकाश कुमार पुत्र गेंदालाल निवासीगण मौजीपुर बताया। दोनों युवक बाइक को चोरी कर लाए थे, जिन्हे जेल भेजा गया है। वहीं कस्बा में गौंडा रोड पर पथवारी मंदिर के पास एक युवक चोरी के उद्देश्य से घूम रहा था। उसने अपना नाम नवीन कुमार पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी भडीरा रजावल थाना गौंडा बताया। उससे तमंचा व कारतूस बरामद कर जेल भेजा है।

chat bot
आपका साथी