देश को अखंड बनाने में बाबा साहब का अहम योगदान

संविधान रचियता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धाजंलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:23 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:23 AM (IST)
देश को अखंड बनाने में बाबा साहब का अहम योगदान
देश को अखंड बनाने में बाबा साहब का अहम योगदान

अलीगढ़ : संविधान रचियता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धाजंलि दी गई। बाबा साहब के अनुयायियों ने उनके बताए गए रास्तों पर चलकर देश को अखंड भारत बनाने के मिशन में जुट जाने का संकल्प लिया। तहसील सभागार में आयोजित समारोह में एसडीएम प्रवीण यादव, तहसीलदार रेशमा सहाय व नायब तहसीलदार संदीप चौधरी ने बाबा साहब के छविचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि देश की तरक्की में डा. आंबेडकर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। नीरज शर्मा, योगेश गुप्ता, राष्ट्र गौरव, मुकेश कुमार सिंह, मुकेश सक्सेना, आरके बाजिद हुसैन आदि मौजूद रहे। कस्बे के आंबेडकर चौक में सीओ कर्मवीर सिंह व इंस्पेक्टर सुबोध कुमार उपाध्याय ने माल्यार्पण श्रद्धाजंलि दी। वक्ताओं ने बाबा साहब के समता मूलक समाज की स्थापना के सपने को साकार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष सतपाल सुमन, चरन सिंह नेताजी, अनिल शर्मा, नरेंद्र पंडा, नीरज कश्यप, राजवीर सिंह, कीमपाल सिंह, करन सिंह, बनी सिंह, रामस्वरूप, डा. ललित, प्रदीप, अनिल कुमार, प्रवीन शर्मा, संतोष, राजू, नरेंद्र, पवन, गुलशन, हिमालय, वीरू देवगन, पंकज सुमन, दीपू, आकाश, दश्य, जीतू, विकास आदि मौजूद रहे। दौरऊ-चांदपुर में बहुजन समाज सुधार समिति की ओर से आंबेडकर जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। यहां जुगेंद्र सिंह, मनोहरलाल निर्मल, देंवेंद्र शिशुपाल, वीर सिंह, रामबाबू, प्रशांत आदि मौजूद रहे।

पीएम ने किया कुलपतियों के नेशनल सेमिनार को संबोधित

संसू, इगलास : आंबेडकर जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की वार्षिक मीटिग और कुलपतियों के नेशनल सेमिनार को संबोधित किया। उन्होंने बाबा साहब से संबंधित किशोर मकवाना की चार पुस्तकों का विमोचन किया। आयोजन डा. बाबा साहब आंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद द्वारा किया गया था। इसमें मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने भी भाग लिया। वहीं नगर के आंबेडकर पार्क में नगर पंचायत अध्यक्ष ओंकार प्रसाद शर्मा, समाज सेवी हरीश शर्मा, वाल्मीकि महासभा के अध्यक्ष बनवारीलाल चौहान, चंद्रपाल सिंह आदि ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तहसील में एसडीएम कुलदेव सिंह व तहसीलदार सौरभ यादव, विकास खंड कार्यालय में बीडीओ पंकज यादव ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। गांव पढ़ील में शुभम उपाध्याय, लव उपाध्याय, सतेंद्र बघेल, बिकेश रावत, सलीम खान, उदयवीर सिंह, संजीव ने श्रद्धांजलि दी। घंटरबाग पर सपा के जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने नेतृत्व में केक काटकर जयंती मनाई गई।

धूमधाम से मनाई आंबेडकर जयंती

पिसावा : कस्बा में आंबेडकर पार्क में आंबेडकर समिति द्वारा बाबा साहब की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी नेता गुरुविन्दर सिंह, डा. डीडी गौतम, अनिल कुमार, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

चंडौस : कस्बे में बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कस्बे के संस्कार अकेडमी में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर दानिश पठान मोंटी, शहनवा•ा अली, सद्दाम खान, राजेश, मोहित आदि मौजूद रहे।

बाबा साहब को किया नमन

दादों : आंबेडकर जयंती पर गांव बाजीदपुर में ग्राम समाज द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश राघव ने बाबा साहब के चरित्र पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राकेश कुमार, राजू यादव, चेतन शर्मा, अमित राघव, प्रवेश कुमार, तेजसिंह, जीवाराम, नारायण सिंह, अवधेश कुमार, केवल सिंह, पप्पू सिंह, दरोगाजी, करनसिंह आदि उपस्थित रहे।

धूमधाम से मनाई आंबेडकर जयंती

छर्रा : क्षेत्र में बाबा साहब की 130 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। धनसारी में सिद्धार्थ गौतम शिक्षण एवं संस्कृति समिति द्वारा संचालित डॉ. बीआर आंबेडकर जन्म शताब्दी महाविद्यालय में तथागत गौतम बुद्ध व डा. आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि उदय वीर सिंह गौतम एवं प्राचार्य प्रो. सत्यप्रकाश ने कहा कि आंबेडकर सर्वमान्य सर्वसमाज के नेता थे। ग्राम बाईं कलां में समाजसेवी वीरपाल सिंह ठेकेदार एवं ग्रामीणों तथा जटपुरा स्थित आंबेडकर पार्क में राजू जाटव एवं कस्बा स्थित असर्फी ग्रामोद्योग संस्थान पर संचालित आवासीय वृद्धाश्रम पर अध्यक्ष हरिकिशन सूर्यवंशी, सचिव असर्फी लाल व वार्डन गिरजेश कुमारी यादव ने

नगला जुझार : अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने बढौला हाजी में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई। इस मौके पर बंटी सिंह,महेश चंद, विक्रम सिंह, ब्रह्मचारी, सोनू चौधरी, वारिश खां, मनोहर सिंह, कौशल चौधरी, पिकू चौधरी आदि मौजूद रहे। मुरवार में निवर्तमान प्रधान राजकुमार, सुखवीर सिंह, ब्रज मोहन सिंह, देवेंद्र कुमार, रवेंद्र कुमार, मुकेश, शिवा, आशीष, विनय सिंह आदि ने आंबेडकर का जन्म दिन मनाया।

बरला में निकाली शोभायात्रा

बरला : बरला में बैंडबाजों के साथ धूमधाम के साथ निकाली गई शोभायात्रा का लोगों ने भव्य स्वागत किया। उद्घाटन थानाध्यक्ष उमेश चंद्र शर्मा ने फीता काटकर किया। बसपा के मंडल कोर्डिनेटर गजराज विमल ने कहाकि बाबा साहब ने सभी समाज के लोगों के लिए काम किया। इस दौरान दिनेश कुमार, राजवीर पहलवान, फैशल शेरवानी, बौबी कुशवाह, चंद्रपाल सिंह, बंगाली सिंह, डाक्टर भूप सिंह, अनेकराम सिंह आदि मौजूद थे। गाजीपुर में बाबा साहेब की जयंती पर रामखिलाडी सुमन ने अपने विचार रखे। इस मौके पर परमसुख नेता जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र लोधी, अमित चौधरी, रामवीर जाटव, महीपाल सिंह आदि मौजूद थे।

जट्टारी : टप्पल सीएचसी पर आंबेडकर जयंती उल्लास से मनाई गई। मुख्य अतिथि डा. एमएल अग्रवाल ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में अभिषेक शर्मा, देवेंद्र प्रताप, अनिल कुमार, कन्हैया सिंह, रमेश चंद्रा, फिरोज सैफी सलमा त्यागी, मीना यादव, लोकेश देवी, विजयलक्ष्मी, शिशु पति राय आदि उपस्थित रहे।

अकराबाद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आंबेडकर जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत कुमार ने कहा कि आंबेडकर के आदर्शों को प्रत्येक युवा को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस मौके पर सौरभ चतुर्वेदी, अंकित दिवाकर, अजय कुमार, गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे।

विजयगढ़ : ग्राम कटरा मलोई में आंबेडकर पार्क में बाबा साहब के अनुयायियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान पति केदारी लाल ने कहा कि उन्होंने एक गरीब परिवार में जन्म लिया था। अपनी मेहनत से शिक्षा प्राप्त की वकालत के बाद उन्होंने देश में दलितों पिछड़ों के लिए बहुत से काम किए जब उन्होंने संविधान का निर्माण किया तो किसी जाति विशेष के लिए नहीं पूरे देश के लिए काम किया आज उन्हीं के कारण दलित पिछड़े आगे बढ़ सके हैं। इस अवसर पर नत्थू सिंह यादव, महाराज सिंह, विजेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान धर्मवीर सिंह, अमर सिंह, नारायण सिंह, मुन्नीलाल, ढाल सिंह, कुशपाल सिंह, लाल बहादुर, तिलक सिंह, राहुल कुमार आदि थे।

जवां : बाबा साहब की 130वी जयंती पर गांव जवां, गोधा, बरौली, छलेसर व छोटा जवां में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश भारद्वाज के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर मोनू गौतम, इंजीनियर आर पी सिंह, शिशुपाल सिंह, संजय शर्मा, मुकुल वशिष्ठ, रूप सिंह, प्रभु सिंह भास्कर आदि मौजूद रहे। बरौली में वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार भारद्वाज के नेतृत्व में आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। हेमंत चौहान, अशोक पंडित, बृजेश गुप्ता, चंद्रप्रकाश, शेखर शर्मा, भोला शंकर शर्मा, ऋषि पाल सिंह, बंटी शर्मा, उमेश शर्मा आदि प्रमुख थे। गोधा व छलेसर में भाजपा मंडल अध्यक्ष केहरी सिंह व वीपी सिंह के नेतृत्व में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर कंछीलाल, कांति सिंह, प्रमोद कुमार, मनोज गौतम, पिटू खटीक, कालीचरण प्रधान, सुरेश प्रधान आदि थे। छोटा जवां में वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेंद्र कुमार के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर कोमल नागर, इशू कुमार, राम नागर, ध्रुवकुमार, सनी, अमित जादौन, प्रेमचंद, सुनील राघव, राजकुमार व जब्बर चौहान आदि थे।

अतरौली : नगर में सपा कार्यकर्ताओं ने पार्क में डा. आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। सपा अल्पसंख्यक सभा के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल सलाम ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर इस्तकार कुरेशी, मोहम्मद रईस खान, पवन भारती, नाहर सिंह, सूरजपाल सिंह, शंकरलाल, चंद्रपाल सिंह, जयप्रकाश, महेशचंद आदि उपस्थित रहे। गांव चंदियाना रामपुर में एनएस गौड़ ने केक काटा। नगर में चेयरमैन पवन वर्मा ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर चमन लाल राना, बच्चू सिंह एडवोकेट, नेम सिंह गौतम, विकास चौहान, दीपक भारती, भारत, मनीष चोटाला, शिवम कुमार आदि मौजूद रहे।

जयंती पर याद किए गए

संविधान शिल्पी आंबेडकर

हरदुआगंज : डा. आंबेडकर की जयंती पर सरकारी व गैर सरकारी संगठनों ने उन्हें नमन किया। नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन तिलक राज यादव ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर लिपिक रंजीत चौधरी, सुरेश चंद्र, जमील अहमद, रविद्र यादव, विनोद, जयवीर, विकास, रवि शर्मा, चंदन वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे। मोहल्ला भीम नगर में आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। कैलाश चंद्र व डोरीलाल ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर कांति प्रसाद, सभासद पति सूरज, जुगनू प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, मास्टर राकेश, संजय, पुजारी पदम सिंह, विनय बनर्जी आदि मौजूद रहे।

अकराबाद : गांव भिलैट रामनगर में आंबेडकर जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करते हुए भाजपा के युवा नेता

ठा. विकास सिंह ने कहा कि बाबा सहाब को उनके द्वारा किए गए महान कार्यों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। इस मौके पर केपी प्रधान, डा. उदयवीर, जयप्रकाश, एसओ गंगीरी प्रवेंद्र कुमार, प्रताप सिंह बबलू, मोहित पंडित, तनुज सेंगर, हरिकिशन कोरी आदि मौजूद रहे।

गंगीरी : बुधवार को गंगीरी में अनुज वाष्र्णेय, संजय पाठक, महावीर सिंह यादव, विष्णु कुशवाह, बीरवल साहनी आदि ने बाबा साहब की जयंती केक काटकर मनाई। बूढागांव में बाबा साहब की प्रतिमा पर गजमोतिन लोधी, भोला पंडित आदि ने माल्यार्पण किया। हुसैपुर देहमाफी में मोहन कुशवाहा, रवि सागर, हरिश्चन्द्र कुशवाहा एवं विनोद भास्कर ने जयंती मनाई।

खैर : कस्बा में आंबेडकर पार्क में भाजपा, सपा, बसपा, रालोद कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित र उन्हें याद किया। इस मौके पर महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अन्नू आजाद, नगर अध्यक्ष राजेश शर्मा, मोनू सहाय, प्रमोद गर्ग, ओमप्रकाश कुशवाहा, देवेंद्र शर्मा, दीपक गौतम, सजीव अग्रवाल, योगेश अग्रवाल,अभिषेक गंगल, पूनम गुप्ता, कालीचरण शर्मा, मोहित शर्मा, अनिल सैनी, विनोद बघेल, मनोज कौशल आदि लोग उपस्थित रहे। नगरपालिका में भी आंबेडकर मनाई गई। इस मौके पर चेयरमैन संजीव अग्रवाल बिंटू, ईओ संदीप सक्सेना, भारत भूषण, संदीप शर्मा, सुरेश शर्मा, कुलदीप सिंह, राजू वर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी