अग्निशमन सप्ताह में सुरक्षा के प्रति किया जागरुक

राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के उपलक्ष्य मेंबुधवार को जागरुकता अभियान चलाया?

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:25 AM (IST)
अग्निशमन सप्ताह में सुरक्षा के प्रति किया जागरुक
अग्निशमन सप्ताह में सुरक्षा के प्रति किया जागरुक

अलीगढ़ : राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को कस्बा क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को पंफ्लेट्स, पोस्टर, बैनर के जरिए अग्निशमन सुरक्षा की जानकारी दी गई । गभाना फायर सर्विस स्टेशन पर अभियान में पहले दिन आग बुझाने में मुंबई में शहीद हुए दमकल कर्मियों को श्रद्धाजंलि दी गई। फायर सर्विस इंचार्ज भूप सिंह ने लोगों को फ्लैग स्टीकर लगाकर आग लगने से होने वाली घटनाओं की रोकथाम व बचाव के उपाय बताए गए। कस्बा गभाना, कन्होई, श्यामपुर, मोरहना, टमकौली, सोमना, दौरऊ मोड़ आदि प्रमुख स्थानों पर अभियान के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। अभियान में हरवीर सिंह, पहल सिंह, सोनवीर सिंह, संजू कुमार, सुधीर चौधरी, राहुल कुमार, गौरव यादव, विपिन कुमार आदि का सहयोग रहा।

सीआइएसएफ के जवानों ने अग्निशमन सप्ताह मनाया

संसू, कासिमपुर : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने हरदुआगंज तापीय परियोजना में अग्नि शमन सप्ताह मनाया। कार्य क्रम की शुरूआत मुख्य महाप्रबंधक इंजीनियर आरके वाही ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की।

उपकमांडेंट राम मोहन ने बताया आग बुझाते समय अपनी जान की परवाह न करते हुए बांबे फायर सर्विस के 65 आफीसर व 89 जवान शहीद हुए थे। ये राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह उनको श्रद्धांजलि देने के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर सह कमांडेंट डीपी पुजारी, सीएल मीणा, ओम प्रकाश, वीके सारस्वत, जितेंद्र कुमार, एस भारद्वाज, वीरेंद्र सिंह, रवि शंकर पाढ़ी आदि मौजूद रहे।

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहीदों को किया याद

अतरौली : नगर के रामघाट रोड स्थित फायर स्टेशन पर मंगलवार को अग्नि सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। प्रभारी विजेंद्र सिंह यादव ने शहीदों की की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर रामकुमार, व्रजेश कुमार, रामजी लाल, संदीप, राहुल कुमार, प्रेम कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अभय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी