अलीगढ़ में रंगोली व नुक्कड नाटक के जरिए किया मतदान के प्रति जागरुक, निकाली रैली

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि रतन प्रेम डीएवी कन्या इण्टर कालेज में रंगोली नुक्कड नाटक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करने के साथ ही एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा एटा चुंगी चौराहे तक रैली निकालकर जनसम्पर्क किया गया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 05:36 PM (IST)
अलीगढ़ में रंगोली व नुक्कड नाटक के जरिए किया मतदान के प्रति जागरुक, निकाली रैली
अलीगढ़ में लोगों को मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के निर्देशन में जनपद में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अन्तर्गत गुरूवार को रतन प्रेम डीएवी कन्या इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कालेज , राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कजरौठ, रघुनंदन इंटर कॉलेज छर्रा, शिवदान सिंह इंटर कॉलेज इगलास एवं अन्य विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का आयोजन

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि रतन प्रेम डीएवी कन्या इण्टर कालेज में रंगोली, नुक्कड नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करने के साथ ही एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा एटा चुंगी चौराहे तक रैली निकालकर जनसम्पर्क किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 100 छात्राओं ने एवं 15 अध्यापिकाओ से सहभागिता की। छात्राओं एवं अध्यापिकाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनसाधारण को मतदान के महत्व एवं अधिकार के प्रति जागृत करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा विपिन कुमार, एनसीसी आफीसर राकेश कुमार, व्यायाम शिक्षक दिग्विजय सिंह, डा संजीव कुमार, प्रेमकृष्ण भारद्वाज, योगेश कुमार सिंह, संतोष कुमार पाठक, कैलाश चन्द्र रावत आदि उपस्थित रहे।

इगलास के राजकीय इंटर कालेज कजरौठ में आयोजन

डीआइओएस डा. शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार राजकीय बालिका इंटर कालेज कजरौठ इगलास की छात्राओं ने ग्राम कजरौठ के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। इसके साथ ही बूथ पर जाकर महिला वोटरों को मेहंदी लगा कर उन्हें वोट डालने के लिए प्रेरित किया। बूथ पर ही एक नुक्कड़ नाटक के आयोजन द्वारा जनमानस को मतदान के महत्व से परिचित कराया गया। छात्राओं द्वारा आते-जाते क्षेत्रवासियों को वोट की अहमियत व आवश्यकता से अवगत कराया गया। वहां उपस्थित जनसमूह ने अनेक सवाल छात्राओं से पूछे जिनका संभव समाधान भी छात्राओं व वहां मौजूद शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया। जनमानस को बताया गया कि वे आवश्यकता के अनुसार नहीं बल्कि सक्षमता व विवेकानुसार मतदान करें।

अपने वोट की कीमत को समझें

18 साल से ऊपर की आयु के सभी वर्ग के युवा, महिला, पुरुष व वृद्ध सभी वोट की कीमत समझते हुए मतदान अवश्य करें। यही बात छात्राओं ने रैली निकालकर ’जन जन की है यही पुकार, वोट डालो अबकी बार’ नारा दोहराते हुए गांव के घर घर तक पहुंचाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनूबाला एवं शिक्षिकाएं सरिता शर्मा, लीना कटारा, शिप्रा सिंह, मेघा चौधरी, प्रियंका वर्मा, अपर्णा मिश्रा, एवं वैशाली उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की प्रस्तुति कशिश, ज्योति, नेहा, कामना, दिव्या भारती, हेमलता, शिवानी, महक, ज्योति सागर, अंजू, अनु, तमन्ना, नीरज, अंजलि एवं हिमांशी आदि ने की।

chat bot
आपका साथी