प्राचीन कुएं पर कब्जे का प्रयास

अलीगढ़ हरदुआगंज कस्बा के मोहल्ला जहांगीराबाद में मंदिर के निकट बने प्राचीन कुआं की जगह पर कब्जे का प्रयास।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:29 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:29 PM (IST)
प्राचीन कुएं पर कब्जे का प्रयास
प्राचीन कुएं पर कब्जे का प्रयास

अलीगढ़ : हरदुआगंज कस्बा के मोहल्ला जहांगीराबाद में मंदिर के निकट बने प्राचीन कुआं की जगह पर चले आ रहे विवाद के बीच शुक्रवार रात कुछ लोगों ने दीवार तोड़ने का प्रयास किया। पड़ोसी द्वारा घर की बालकनी से वीडियो बनाने पर उसे निशाना बनाकर कई राउंड फायरिग की गई। कस्बा के रवि शर्मा ने बताया कि घर के सामने चौक में शिव मंदिर है। उसी के पास प्राचीन कुआं है। श्रद्धालु मंदिर जीर्णोद्धार के लिए प्रयासरत हैं। वही इस मंदिर के पास रहने वाले कुएं की जगह को कब्जाने चाहते हैं। शुक्रवार रात करीब दस बजे आधा दर्जन लोग कुएं के आसपास लगी दीवार गिराने लगे। ये देख रवि शर्मा के भाई सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू घर की बालकनी से वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनाते देख एक युवक ने सिद्धू को निशाना बनाते हुए फायर झोंक दिया। वायरल वीडियो में नकाबपोश युवक गोली चलाते दिख रहा है, लगातार तीन फायर से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि कुएं पर जाल व दीवार की सीमित ऊंचाई की सहमति पर सुलह होने पर कार्रवाई नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी