एएसए टीम ने दिल्ली जिमखाना को हराया

गुरुवार को महुआखेड़ा मैदान पर सर सैयद गोल्ड कप अंडर-19 टैलेंट सर्च क्रिकेट टूर्नामेंट ख्का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:28 PM (IST)
एएसए टीम ने दिल्ली जिमखाना को हराया
एएसए टीम ने दिल्ली जिमखाना को हराया

जासं, अलीगढ़ : गुरुवार को महुआखेड़ा मैदान पर सर सैयद गोल्ड कप अंडर-19 टैलेंट सर्च क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। अलीगढ़ स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन (एएसए) व दिल्ली जिमखाना टीमों के बीच मैच खेला गया। इसमें एसएस टीम ने दिल्ली जिमखाना टीम को हराया। उद्घाटन एएसए अध्यक्ष विवेक बंसल व डीपीएस के प्रो वाइस चेयरमैन स्वप्निल जैन ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर कराया। यह जानकारी एएसए सचिव अब्दुल वहाब ने दी।

सचिव वाहब ने बताया कि निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले खेलते हुए एएसए टीम ने पांच विकेट खोकर 271 रन बनाए। यश उपाध्याय ने 75, आयुष गुप्ता ने 74 और फरदीन रहमान ने 53 रन की अ‌र्द्धशतकीय पारियां खेलीं। दिल्ली जिमखाना की ओर से जतिन, गौरव ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली जिमखाना की टीम मात्र 107 रन पर ढेर हो गई। विशाल ठाकुर ने 44 रनों का योगदान किया। एएसए की ओर से कप्तान अमित कुमार ने सात ओवर में 11 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उनको मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया। इस दौरान टूर्नामेंट सेक्रेटरी अर्जुन सिंह फकीरा, हेमंत शर्मा, अब्दुल लतीफ, मोहम्मद शार्क, सतीश यादव, रिजवान खान व मसूद उज जफर अमीनी आदि मौजूद रहे।

बॉडी बिल्डिग शो में मुख्य आकर्षण होंगे मिस्टर इंडिया असलम: नगर निगम की ओर से 31 अक्टूबर को जवाहर भवन में बॉडीबिल्डिग शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें अपनी बलिष्ठ मांसपेशियों का प्रदर्शन करने वालों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र मिस्टर इंडिया असलम मलिक होंगे। वे भी पोजर्स के बीच अपनी मांसपेशियों का प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी यूपी बॉडीबिल्डिग एवं फिटनेस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. प्रशांत शर्मा ने गुरुवार को होटल महाजन में पदाधिकारियों की बैठक में दी। यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सह संयुक्त सचिव मजहर उल कमर ने बताया कि नगर निगम की ओर से दीपावली मेला-विजय दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छ अलीगढ़, स्वस्थ्य अलीगढ़-फिट इंडिया अभियान के तहत यह शो कराया जा रहा है। इसमें तीन बार के मिस्टर इंडिया रहे असलम भी शिरकत करेंगे। मिस्टर अलीगढ़ व मसल्स मैन आफ अलीगढ़ टाइटल भी कराए जाएंगे। बताया कि जिले के दर्जनों जिम संचालकों को इस संबंध में जिम्मेदारी बांटी गई है। इसमें 170 से ज्यादा बाडीबिल्डर प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतिभागी 30 अक्टूबर को सुबह 10 से रात आठ बजे तक अपना वजन मीनाक्षी पुल स्थित पेसिफिक जिम व भुजपुरा स्थित प्रिस जिम में कराकर अपना ट्रैक नंबर प्राप्त कर लें।

chat bot
आपका साथी