कोई सिविल सर्विजेज में जाना चाहता है तो चिकित्‍सक बनना चाहता है, जिला टापर्स के हैं बड़े सपने, आप भी जानिए Aligarh news

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने शुक्रवार को इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया। अलीगढ़ जिले में बेटियों ने सफलता का परचम लहराया। जिला टाप-10 की सूची में शामिल 25 छात्र-छात्राओं में 18 नाम छात्राओं के शामिल रहे।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:55 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:45 AM (IST)
कोई सिविल सर्विजेज में जाना चाहता है तो चिकित्‍सक बनना चाहता है, जिला टापर्स के हैं बड़े सपने, आप भी जानिए Aligarh news
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने शुक्रवार को इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया।

अलीगढ़, जेएनएन। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने शुक्रवार को इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया। जिले में बेटियों ने सफलता का परचम लहराया। जिला टाप-10 की सूची में शामिल 25 छात्र-छात्राओं में 18 नाम छात्राओं के शामिल रहे। वहीं टाप-5 सूची में शामिल आठ नामों में एक छात्र व सात छात्राओं के नाम रहे। टापर्स की बड़े सपने हैं। कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई सिविल सर्विस में जाकर देश सेवा का सपना पाले हुए है। कुछ डाक्टर भी बनना चाहते हैं।

रैंक 1-

सिविल सर्विसेज में जाकर करनी है समाजसेवा

98.8 फीसद अंक लाकर जिला टाप करने वाली श्रेष्ठा पांडेय ने कहा कि उनका सपना सिविल सर्विसेज में जाने का है। इस क्षेत्र में जाकर वे समाजसेवा का काम करना चाहती हैं। आवास विकास कालोनी निवासी श्रेष्ठा के बाबा रिटायर्ड एसडीएम हैं व मामा ज्वाइंट कमिश्नर हैं, जिनसे प्रेरित होकर वे इस क्षेत्र मेें जाना चाहती हैं। पिता नीरज पांडेय इलाहाबाद में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हैं। श्रेष्ठा ने ला एंट्रेंस का एग्जाम दिया है, ला करने की भी इच्छा है। क्लैट क्लियर भी कर लिया है। माता निशा पांडेय ग्रहणी हैं।

रैंक 2-

चिकित्सक बनने की कर रहीं तैयारी

श्याम नगर निवासी व जिले में दूसरा स्थान लाने वाली अनुष्का जुनेजा ने बताया कि वे चिकित्सक बन लोगों की सेवा करना चाहती हैं। कोरोना काल मेें चिकित्सकों की भूमिका देख वे दृढ़संकल्पित हो गई हैं। एमबीबीएस की तैयारी कर रही हैं। पिता विनोद जुनेजा की क्वार्सी चौराहे पर ओपी इलेक्ट्रानिक्स के नाम से प्रतिष्ठान है। माता मीनू जुनेजा ग्रहणी हैं। बड़ी बहन आरुषी जुनेजा एमबीए की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों के आशीर्वाद को दिया।

रैंक 2-

आइएएस बन निभानी है सामाजिक जिम्मेदारी

जिले में दूसरा स्थान हासिल करने वाली व जनकपुरी निवासी कशिश अग्रवाल ने कहा कि वे आइएएस बनकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहती हैं। इसके अलावा वे न्यायिक क्षेत्र में जाने की भी तैयार कर रही हैं। बताया कि क्लैट पास कर लिया है, जिसमें गल्र्स कैटेगरी में आलइंडिया रैंक 511 आई है। फूफा आइएएस अधिकारी हैं, जिनसे आइएएस बनने की प्रेरणा मिली। दोनों ही क्षेत्रों में जाने की तैयारी में लगी हैं। कहा कि किसी भी क्षेत्र में जाएं बस समाजसेवा करनी है।

रैंक 2-

सिविल सर्विसेज में जाने का सपना

कृष्णा विहार रेलवे कालोनी निवासी व जिले में दूसरा स्थान लाने वाली मानवी सिंघल ने कहा कि वे सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं। इस क्षेत्र में जाकर पापा का सपना भी पूरा करना है। परीक्षा न होने का मलाल है लेकिन भविष्य की तैयारी बेहतर ढंग से कर रही हैं। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया। बताया कि पिता मुकेश कुमार सिंघल माध्यमिक शिक्षा विभाग में सरकारी शिक्षक हैं। मां राधारानी बेसिक शिक्षा विभाग में सरकारी शिक्षिका हैं। छोटा भाई दक्ष सिंघल कक्षा आठ में पढ़ रहा है।

रैंक 3-

प्रबंधन का शौक है, मैनेजमेंट लाइन में जाना है

टीकाराम बिल्डिंग आगरा रोड निवासी व जिले में तीसरा स्थान लाने वाली आस्था अग्रवाल ने कहा कि उनको प्रबंधन का शौक है। इसलिए वे मैनेजमेंट लाइन में जाना चाहती हैं। बिजनेस मैनेजमेेंट उनकी पसंद है। अपना बिजनेस करना पसंद है। पापा विनय अग्रवाल खुद बिजनेसमैन हैं। उनसे ही प्रेरणा मिली है। माता सीमा अग्रवाल गृहणी हैं। बड़े भाई अपूर्व अग्रवाल ने बीबीए किया है, वह भी बिजनेस करेंगे।

सीबीएसई इंटरमीडिएट टाप-10 सूची

रैंक-1

नामः श्रेष्ठा पांडेय

अंक प्रतिशत -98.8

विद्यालय- दिल्ली पब्लिक स्कूल

रैंक-2

नामः मानवी सिंघल

अंक प्रतिशत -98.4

विद्यालय- ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल

रैंक-2

नामः अनुष्का जुनेजा

अंक प्रतिशत 98.4

विद्यालय- संत फिदेलिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल

रैंक-2

नामः कशिश गोयल

अंक प्रतिशत -98.4

विद्यालय- संत फिदेलिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल

रैंक-3

नामः आस्था अग्रवाल

अंक प्रतिशत – 98.2

विद्यालय- संत फिदेलिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल

रैंक-4

नामः सानिका गोयल

अंक प्रतिशत -98

विद्यालय- महर्षि विद्या मंदिर स्कूल

रैंक-4

नामः मनुदेव चौधरी

अंक प्रतिशत - 98

विद्यालय- श्रीजी पब्लिक स्कूल जट्टारी

रैंक-5

नामः सलीना हारिस

अंक प्रतिशत -97.8

विद्यालय- ओएलएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल

रैंक-6

नामः अनुराग सेंगर

अंक प्रतिशत -97.6

विद्यालय- दिल्ली पब्लिक स्कूल

रैंक-6

नामः सागर अग्रवाल

अंक प्रतिशत -97.6

विद्यालय- दिल्ली पब्लिक स्कूल

रैंक-6

नामः मारिया खान

अंक प्रतिशत 97.6

विद्यालय- संत फिदेलिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल

रैंक-7

नामः तन्मय गर्ग

अंक प्रतिशत -97.4

विद्यालय- ओएलएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल

रैंक-7

नामः अतुल चौधरी

अंक प्रतिशत -97.4

विद्यालय- गुरुकुल पब्लिक स्कूल खैर

रैंक-7

नामः नेहा मलान

अंक प्रतिशत -97.4

विद्यालय- श्रीजी पब्लिक स्कूल जट्टारी

रैंक-7

नामः प्रथम कुमार शर्मा

अंक प्रतिशत -97.4

विद्यालय- थ्री डाट्स सेवामार्ग पब्लिक स्कूल

रैंक-8

नामः नव्या शर्मा

अंक प्रतिशत -97.2

विद्यालय- ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल

रैंक-8

नामः पलक सिंह

अंक प्रतिशत -97.2

विद्यालय- ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल

रैंक-8

नामः साथविका साक्षी

अंक प्रतिशत -97.2

विद्यालय- ओएलएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल

रैंक-9

नामः याशी मित्तल

अंक प्रतिशत -97

विद्यालय- श्रीजी पब्लिक स्कूल जट्टारी

रैंक-10

नामः विवेक राजपूत

अंक प्रतिशत -96.8

विद्यालय- संत फिदेलिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल

रैंक-10

नामः आकांक्षा

अंक प्रतिशत -96.8

विद्यालय- संत फिदेलिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल

रैंक-10

नामः अपूर्वा माथुर

अंक प्रतिशत -96.8

विद्यालय- दिल्ली पब्लिक स्कूल

रैंक-10

नामः चित्रांगी सिंह

अंक प्रतिशत -96.8

विद्यालय- ओएलएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल

रैंक-10

नामः प्रिया गोयल

अंक प्रतिशत -96.8

विद्यालय- श्रीजी पब्लिक स्कूल जट्टारी

रैंक-10

नामः महक शर्मा

अंक प्रतिशत -96.8

विद्यालय- श्रीजी पब्लिक स्कूल जट्टारी

chat bot
आपका साथी