अलीगढ़ नुमाइश में कला वीथिका, स्वस्ति, अनंत व गौरव रहे अव्वल

नुमाइश में बेसिक शिक्षा विभाग के कला वीथिका कार्यक्रम में रविवार को विद्यार्थियों की प्रतिभा का अवलोकन कर सम्मान किया गया। कक्षा छह से आठ व नौवीं से 12वीं वर्ग में विद्यार्थियों ने शानदार कलाकृतियां बनाकर प्रतिभा दिखाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:21 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:21 PM (IST)
अलीगढ़ नुमाइश में कला वीथिका, स्वस्ति, अनंत व गौरव रहे अव्वल
अलीगढ़ नुमाइश में कला वीथिका, स्वस्ति, अनंत व गौरव रहे अव्वल

जासं, अलीगढ़ : नुमाइश में बेसिक शिक्षा विभाग के कला वीथिका कार्यक्रम में रविवार को विद्यार्थियों की प्रतिभा का अवलोकन कर सम्मान किया गया। कक्षा छह से आठ व नौवीं से 12वीं वर्ग में विद्यार्थियों ने शानदार कलाकृतियां बनाकर प्रतिभा दिखाई। मुख्य अतिथि बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने विजेताओं के अलावा कला वीथिका प्रभारी सुशील कुमार शर्मा व अन्य सहयोगी शिक्षकों को स्मृति चिह्न व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि कक्षा नौ से 12वीं वर्ग में स्वस्ति गर्ग प्रथम, नेहा द्वितीय व निशा तृतीय रहीं। सांत्वना पुरस्कार गुलशन कुमार को मिला। कक्षा छह से आठवीं वर्ग में अनंत कुमार प्रथम, सलोनी कुमारी द्वितीय व गौरी तृतीय रहीं। सांत्वना पुरस्कार ध्रुव भूषण को दिया गया। व्यक्तिगत वर्ग में गौरव धनगर प्रथम, संचित सिघल द्वितीय व बिन्नी गुप्ता तृतीय रहे। सांत्वना पुरस्कार अजय कुमार को दिया गया।

.......

छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति

जासं, अलीगढ़ : कृष्णांजलि नाट्यशाला में रविवार को महाराजा सैनी महात्मा ज्योतिबाफूले संस्था के कार्यक्रम में टीकाराम इंटर कालेज की छात्राओं ने संगीत शिक्षिका रूबी कुमारी की देखरेख में शानदार प्रस्तुति दी। राम सिंह कवि, कुणाल सिंह गायक , अभिनेता भूपेंद्र सिंह जतिन स्टूडियो ने भी समां बांधा। अध्यक्षता कर रहे प्रो. एलआर मौर्य ने ज्योतिबा फूले व सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डाला। संचालन डा. चेतन सैनी ने किया। संयोजक विजेंद्र सैनी रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हाथरस सांसद की पत्नी रजनी दिलेर रहीं। विशिष्ट अतिथि मुरसान के चेयरमैन राजनेश कुशवाहा, सचिन पहलवान भारत केसरी, राकेश कुशवाह पीसीएस, सूरजभान बघेल, प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार समाज कल्याण समित, पूर्व मेयर शकुंतला भारती, मधु मिश्रा, संजीव कुशवाह, डा. विष्णु कुशवाह रहे। कार्यक्रम में अमित सैनी बंटू , सचिन वाष्र्णेय, भानुप्रकाश सैनी, अनुराग सैनी, गौरव सैनी, दिलीप सैनी, राजवीर सैनी, जितेंद्र सैनी, अनिल यादव, मुन्नालाल कुशवाह, सागर सैनी, उत्कर्ष सैनी, कृष्णा राइडर, दीवान सैनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी