Hello Doctor : शुगर, सांस या पेट रोग से परेशान हैं, लीजिए परामर्श Aligarh news

आज जिस तरह का खान-पान रहन-सहन हो गया है उसमें पेट व लिवर से जुड़ी बीमारियां आम हो गई हैं। बरसात के मौसम में उल्टी दस्त डायरिया पेट में दर्द ऐंठन गैस आदि समस्याएं हो रही हैं। इस मौसम में टीबी व सांस रोगियों की समस्या भी बढ़ने लगती है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:30 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:17 AM (IST)
Hello Doctor :  शुगर, सांस या पेट रोग से परेशान हैं, लीजिए परामर्श Aligarh news
वरिष्ठ फिजीशियन डा. नीरज गुप्ता आज देंगे परामर्श।

अलीगढ़, जेएनएन।  आज जिस तरह का खान-पान, रहन-सहन हो गया है, उसमें पेट व लिवर से जुड़ी बीमारियां आम हो गई हैं। बरसात के मौसम में उल्टी, दस्त, डायरिया, पेट में दर्द, ऐंठन, गैस आदि समस्याएं हो रही हैं। इस मौसम में टीबी व सांस रोगियों की समस्या भी बढ़ने लगती है। आज के परिवेश में डायबिटीज तो घर-घर की बीमारी है।

इस नंबर पर आप ले सकते हैं परामर्श

इस समय पोस्ट कोविड मरीज भी काफी संख्या में हैं। इन तमाम बीमारियों से बचाव व उपचार के लिए क्या करें? इसी पर परामर्श देने के लिए बुधवार को दैनिक जागरण के ‘हेलो डाक्टर’ में क्वार्सी चौराहा के पास स्थित वरिष्ठ फिजीशियन डा. नीरज गुप्ता को आमंत्रित किया है। यदि आप भी हड्डी व जोड़ रोग से जुड़ी किसी समस्या से ग्रस्त हैं तो डाक्टर साहब से जरूर परामर्श लें। इसके लिए बुधवार दोपहर 2 से 3 बजे तक 7351124145 नंबर पर फोन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी