Good news for the unemployed: ओ-लेवल व सीसीसी प्रशिक्षण के लिए 25 तक करें आवेदन Aligarh news

उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है। वर्ष 2021-22 में इस योजना के तहत भारत सरकार की अधिकृत संस्था त्रिवेदी कालेज आफ आइटी में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 02:21 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 02:21 PM (IST)
Good news for the unemployed: ओ-लेवल व सीसीसी प्रशिक्षण के लिए 25 तक करें आवेदन Aligarh news
पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर है।

अलीगढ़, जेएनएन ।  पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर है। इस वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 25 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है। वर्ष 2021-22 में इस योजना के तहत भारत सरकार की अधिकृत संस्था त्रिवेदी कालेज आफ आइटी में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इंटरमीडिएट पास छात्र ही कर सकेंगे आवेदन

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि ऐसे आवेदक पात्र होंगे, जो इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होंगे। इसके साथ ही इनकी वार्षिक आय एक लाख से कम होगी। प्रशिक्षणार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही वह वह इस जनपद का मूल निवासी हो। प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रत्रृत्ति न ले रहा हो। प्रशिक्षणार्थियों का चयन कक्षा 12 के प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर चयन समिति की ओर से किया जायेगा। समय सारिणी के अनुसार आनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 25 जुलाई तक है। उन्होंने बताया है कि इच्छुक पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी वेबसाईट पर अपना आवेदन उक्त तिथि अंतर्गत कर सकते हैं। आनलाईन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति की प्रिंट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों, विवरणों, आय व जाति प्रमाण पत्र लेकर विकास भवन में जमा कराएं। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से इसका संचालन हो रहा है। बड़ी संख्या में लोग इसका फायदा उठा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी